Loading election data...

Meta Layoff Plan: एक बार फिर बड़ी छंटनी की तैयारी में मेटा, कई प्रोजेक्ट्स पर मंडराया संकट

रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले साल की तरह कंपनी इस बार भी अपने वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत, यानी लगभग 11 हजार के आसपास जॉब कट कर सकती है. बताया जा रहा है कि इसके तहत सबसे पहले गैर-इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोगों की नौकरी जाने की आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 10:46 AM
an image

Meta Layoffs Plan: फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) एक बार फिर छंटनी की तैयारी कर रही है. मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) की कंपनी अगले सप्ताह दूसरे राउंड की छंटनी के लिए तैयार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पिछले साल की तरह कंपनी इस बार भी अपने वर्कफोर्स का 13 प्रतिशत, यानी लगभग 11 हजार के आसपास जॉब कट कर सकती है. बताया जा रहा है कि इसके तहत सबसे पहले गैर-इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के लोगों की नौकरी जाने की आशंका है.

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा प्लैटफॉर्म आनेवाले महीनों में कई राउंड्स में और भी छंटनी की घोषणा करने की योजना बना रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पिछले साल कर्मचारियों की संख्या में 13 प्रतिशत की कटौती के बराबर होगा. इसके साथ ही, रिपोर्ट में यह कहा गया है कि इन कटौतियों के साथ कंपनी अपने कुछ प्रोजेक्ट्स भी बंद करने जा रही है. जाहिर तौर पर इसका असर उप प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही टीमों पर भी पड़ेगा.

Also Read: Facebook में फिर छंटनी की तैयारी! Meta ने कम कर दी 7000 कर्मचारियों की रेटिंग

मेटा के वर्कफोर्स में कटौती की वजह से कंपनी के हार्डवेयर और मेटावर्स वर्टिकल के साथ रियलिटी लैब्स के प्रोजेक्ट्स प्रभावित होंगी, जिनका बजट इस समय अरबों डॉलर में है. मेटा के मुख्य वित्तीय अधिकारी सुसान ली ने हाल ही में मॉर्गन स्टेनली सम्मेलन में कहा, हम ऐप और रियलिटी लैब्स दोनों के परिवार में कंपनी को देख रहे हैं, और मूल्यांकन कर रहे हैं कि क्या हम अपने संसाधनों को उच्चतम लाभ उठाने के अवसरों की ओर तैनात कर रहे हैं.

Exit mobile version