नई दिल्ली : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को टक्कर देने के लिए फेसबुक की मूल कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट शुरू करने की योजना बना रही है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, मेटा की ओर से जून के आखिर तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट को लॉन्च की जा सकती है. बार्सिलोना कोडनेम वाली नई साइट को संचालन के लिए इंस्टाग्राम से जोड़ा जाएगा.
यूजर्स को जोड़े रखने के लिए संघर्ष कर रही है ट्विटर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेटा की माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट में करीब 500 कैरेक्टर तक शामिल किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूजर्स आसानी से मेटा की सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम और नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बीच फोटो और वीडियो में बदलाव कर सकता है. सूत्रों के अनुसार, मेटा की नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट में हैशटैग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसे बग्स के लिए अल्फा टेस्ट और चेक किया जा रहा है. मेटा के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ट्विटर अपने बोर्ड पर यूजर्स को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है.
जून में हो सकती है लॉन्चिंग
नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट की लॉन्चिंग के सवाल पर सूत्रों ने कहा कि हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन यह जून के आखिर तक लॉन्च की जा सकती है. खबर यह भी है कि मेटा ने नई साइट को लॉन्च करने से पहले विज्ञापन के लिए आउटसोर्स कर चुकी है.
Also Read: Meta Results: वॉल स्ट्रीट के अनुमानों से बेहतर आये मेटा के नतीजे, मंथली एक्टिव यूजर्स भी बढ़े
किससे होगी टक्कर
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा की आने वाली नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट की टक्कर मास्टोडॉन, कू और ट्विटर से होगा. मास्टोडॉन एक डी-सेंट्रलाइज्ड सर्वर के जरिए ऑपरेट होता है, यानी इसके लिए कोई सेंट्रल मैनेजमेंट या ऑथरिटी नहीं है. मेटा की नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट और ट्विटर के बीच कड़ी टक्कर होगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा की ओर से नई माइक्रोब्लॉगिंग साइट इसलिए भी लॉन्च करने जा रही है, क्योंकि एलन मस्क ने उन अकाउंट को आंशिक रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम और मास्टोडॉन के लिंक को शेयर करने से बैन कर दिया है.