18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Meta को पहली छमाही में भारत से मिले 91 हजार खातों पर कार्रवाई के अनुरोध, पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा को भारत से लगभग 91,000 उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 55,500 अनुरोध मिले. मेटा ने रिपोर्ट में कहा कि 1.26 लाख से अधिक सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के लिए 69,363 अनुरोधों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर रहा, जबकि भारत का स्थान दूसरा रहा.

Meta Transparency Report: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज मेटा को जनवरी-जून, 2022 के दौरान उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगभग 55,500 अनुरोध मिले. अमेरिका स्थित कंपनी ने अपनी मासिक पारदर्शिता रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, मेटा को भारत से लगभग 91,000 उपयोगकर्ताओं और खातों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सबसे ज्यादा 55,500 अनुरोध मिले. मेटा ने रिपोर्ट में कहा कि 1.26 लाख से अधिक सोशल मीडिया खातों पर कार्रवाई के लिए 69,363 अनुरोधों के साथ अमेरिका सूची में सबसे ऊपर रहा, जबकि भारत का स्थान दूसरा रहा.

Also Read: Meta की नयी इंडिया हेड बनीं संध्या देवनाथन, 1 जनवरी से संभालेंगी बड़ी जिम्मेदारी

मेटा द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार, भारत से कुल अनुरोध में साल-दर-साल आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसने 66.59 प्रतिशत अनुरोध के लिए कुछ आंकड़े तैयार किये हैं.

मेटा को भारत से लगभग 12,800 खातों को बनाये रखने के अनुरोध भी प्राप्त हुए. मेटा हर महीने पारदर्शिता रिपोर्ट प्रकाशित करती है. इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उनपर की गई कार्रवाई का विवरण होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें