Meta ने चलायी चाबुक, Facebook-Insta से हटाये करोड़ों कंटेंट, जानें
Meta द्वारा हाल में जारी भारत की मासिक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने 1-31 मार्च, 2022 के बीच कई श्रेणियों में लगभग 2.16 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की.
मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक ने मार्च के दौरान भारत में लगभग 2.16 करोड़ सामग्रियों (कंटेंट) पर कार्रवाई की। सोशल मीडिया दिग्गज की एक मासिक रिपोर्ट के अनुसार, यह कार्रवाई 13 उल्लंघन श्रेणियों में की गई. इन श्रेणियों में स्पैम, धमकाना और उत्पीड़न, बच्चों के लिए प्रतिकूल, खतरनाक संगठन और व्यक्ति, हिंसक और ग्राफिक सामग्री और वयस्क अश्लीलता तथा यौन गतिविधियां शामिल हैं.
मेटा द्वारा हाल में जारी भारत की मासिक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने 1-31 मार्च, 2022 के बीच कई श्रेणियों में लगभग 2.16 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान इंस्टाग्राम ने 12 श्रेणियों में लगभग 27 लाख कंटेंट पर कार्रवाई की. पिछले साल मई में लागू हुए आईटी नियमों के तहत, बड़े डिजिटल मंचों को हर महीने अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है. इस रिपोर्ट में उन्हें मिली शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई का विवरण होता है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के मामले में की गई कुल 2.16 करोड़ कार्रवाइयों में से 1.49 करोड़ स्पैम श्रेणी में, 25 लाख हिंसक और ग्राफिक सामग्री श्रेणी में और 21 लाख वयस्क अश्लीलता तथा यौन गतिविधि श्रेणी में की गईं. रिपोर्ट में कहा गया कि एक मार्च से 31 मार्च के बीच भारतीय शिकायत तंत्र के माध्यम से 656 रिपोर्ट मिलीं और फेसबुक इनमें से सभी का जवाब दिया.
Also Read: Facebook Reels से हर महीने 26 लाख तक की कमाई का मौका, 150 देशों में पहुंचा TikTok क्लोन