WhatsApp अब फ्री नहीं रहेगा? Meta इसके लिए वसूलेगी पैसे! पढ़ें पूरी खबर

Meta Subscription Service - मेटा वेरिफाइड सर्विस रोलआउट होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वेरिफाइड सर्विस को व्हाट्सऐप के लिए रोलआउट किया जाएगा. वहीं, कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप यूजर्स आखिर कब तक खैर मनाएंगे?

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 7:18 PM

Meta Subscription Service: मेटा कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने मेटा वेरिफाइड सर्विस को रोलआउट कर दिया है. जुकरबर्ग के अनुसार, मेटा वेरिफाइड एक सबस्क्रिप्‍शन सेवा होगी जो एक सरकारी आईडी के साथ यूजर के अकाउंट को वेरिफाई करने, ब्‍लू बैज हासिल करने, अकाउंट पर यूजर के होने के दावे को लेकर अतिरिक्‍त इंपर्सनेशन प्रोटेक्शन प्रदान करने और कस्‍टमर सपोर्ट तक सीधी पहुंच प्रदान करेगी.

क्या व्हाट्सऐप के लिए भी रोलआउट होगी वेरिफाइड सर्विस?

मेटा वेरिफाइड सर्विस रोलआउट होने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वेरिफाइड सर्विस को व्हाट्सऐप के लिए रोलआउट किया जाएगा. वहीं, कुछ यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि व्हाट्सऐप यूजर्स आखिर कब तक खैर मनाएंगे? आज नहीं तो कल, व्हाट्सऐप वेरिफाइड सर्विस को भी रोलआउट किया जाएगा. हालांकि, मार्क जुकरबर्ग ने यह नहीं बताया है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप में से आखिर कौन सी मेटा सर्विस के लिए वेरिफाइड सर्विस लॉन्च की जा रही है.

Also Read: WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, अब स्टेटस अपडेट पसंद न आने पर कर सकेंगे रिपोर्ट

मेटा ने लागू की वेरिफाइड सर्विस

फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ ही व्हाट्सऐप भी मेटा के अंतर्गत आनेवाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स हैं. मार्क जुकरबर्ग ने मेटा कंपनी के प्रोडक्ट में वेरिफाइड सर्विस को रोलआउट करने का निर्देश दिया है. इसका मतलब यह लगाया जा रहा है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ-साथ व्हाट्सऐप के लिए भी 11 से 14 डॉलर वेरिफिकेशन फीस वसूली जाएगी. यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस होगी, जिसमें यूजर्स सरकारी आईडी की मदद से अकाउंट को वेरिफाई करा पाएंगे. यूजर्स को ब्लू बैज मिलेगा और इसके साथ ही सीधे कस्टमर सपोर्ट भी मिलेगा. मेटा वेरिफिकेशन सर्विस के वेब वर्जन के लिए 11.99 डॉलर, जबकि iOS वर्जन के लिए 14.99 डॉलर मंथली चार्ज करेगी.

Next Article

Exit mobile version