Meta: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Threads लाने की तैयारी में मेटा, Twitter को मिलेगी कड़ी टक्कर

Meta Threads: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरूआती दौर में इस ऐप को सोमवार के दिन यूरोप में Google Play Store पर सर्च किया गया था. वहीं, रात तक यह ऐप Apple App Store पर अवेलेबल हो गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2023 9:16 PM
an image

Meta Threads: मेटा एक नया ऐप लाने वाला है, जो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का प्रतिद्वंद्वी हो सकता है और यह एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच को एक सीधी चुनौती होगी. एप्पल के ऐप स्टोर पर थ्रेड्स (Threads) नाम से ऐप के लिए लिस्टिंग से संकेत मिलता है कि इसकी शुरूआत आगामी बृहस्पतिवार को हो सकती है। यह शब्द आधारित बातचीत ऐप है, जो इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है. यह बताया गया है कि ‘थ्रेड्स’ पर कम्युनिटी अलग-अलग टॉपिक्स पर चर्चा कर सकेंगे. ऐप स्टोर लिस्टिंग पर प्रदर्शित स्क्रीनशॉट के अनुसार, इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपना यूजर नाम बनाये रख सकेंगे और नये ऐप पर उसी अकाउंट से जाएंगे.

जैक डोर्सी ने जारी किया ट्वीट

मेटा ने ऐप पर कमेंट करने से इनकार कर दिया है. लेकिन, मस्क ने ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी के एक ट्वीट पर ‘हां’ में जवाब देते हुए कहा, आपके सभी थ्रेड्स हमारे हैं. थ्रेड्स, मस्क के लिए एक नयी परेशानी हो सकता है, जिन्होंने पिछले साल 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदा है और इसके नियमों में हाल में बदलाव किये हैं, जिसके चलते विज्ञापनदाता इससे दूरी बना रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट्स से हुआ खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरूआती दौर में इस ऐप को सोमवार के दिन यूरोप में Google Play Store पर सर्च किया गया था. वहीं।, रात तक यह ऐप Apple App Store पर अवेलेबल हो गया था. ट्विटर से जुड़े इस समय कई तरह के विवाद चल रहे हैं इसी बीच माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म थ्रेड्स को पेश करने का फैसला किया गया है. एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि, मेटा का उद्देश्य थ्रेड्स को अधिक समावेशी और बेहतरीन प्लैटफॉर्म बनाने का है. यह ऐप दूर दराज के आंकड़ों के साथ माइक्रो प्लैटफॉर्म ट्विटर के जुड़ाव के बारे में एडवर्टाइजर्स के तरफ से उठायी गयी चिंताओं को संबोधित करती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version