MG Air EV इस दिन होगी लॉन्च, यहां पाएं फीचर्स और इंजन की डिटेल्स
MG जल्द ही भारत में अपने दूसरे इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो कंपनी इसे अगले साल के शुरुआती दौर में लॉन्च कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.
MG Air EV: MG मोटर्स जल्द भारत में अपने नये Air EV को लॉन्च करने वाली है. ख़बरों की अगर मानें तो कंपनी इस कार को अगले साल के शुरुआती दौर में ही लॉन्च कर देगी. इस कार की बिक्री पहले ही इंडोनेशिया में शुरु कर दी गयी है लेकन भारत में इसे लॉन्च करने में कुछ और महीनों का समय लग सकता है. भारत में लॉन्च करने से पहले कंपनी इस कार में कई तरह के बदलाव करेगी और उसके बाद ही इसे यहां लॉन्च किया जाएगा. अगर आप इलेक्ट्रिक कार्स में दिलचस्पी रखते हैं और अपने लिए एक छोटे साइज की कार की तलाश में हैं तो MG Air EV आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
MG Air EV Exterior
एक्सटीरियर की बात करें तो यह कार करीबन 2.9 मीटर लम्बी होगी और इसमें आपको दो ही दरवाजे देखने को मिलेंगे. इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक होगा. जानकारी के लिए बता दें यह कार दिखने में Maruti की Alto से भी छोटी होगी और इसका व्हीलबेस महज 2,010mm का ही होगा. यह कार दिखने में थोड़ी बोक्सी भी होने वाली है.
Also Read: Ola Electric की नयी कार का टीजर देखा आपने?
MG Air EV Interior
इंटीरियर की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार फीचर्स से पूरी तरह लोडेड होगी. इसमें आपको डुअल 10.25 इंच के डिस्प्ले दिए जा सकते हैं. हायर वेरिएंट्स में कंपनी सॉफ्ट टच मैटेरियल्स का इस्तेमाल कर सकती है. इसके इंटीरियर में आपको एल्युमीनियम का इस्तेमाल भी देखने को मिल सकता है.
MG Air EV Battery and Range
बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी इसमें 20-25kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे सकेगी. वहीं अगर इसके पावर आउटपुट की बात करें तो इसका मोटर 40bhp की पावर डिलीवर कर सकेगा और फ्रंट व्हील ड्राइव पर आधारित होगा.
Also Read: Maruti EV: मारुति की इलेक्ट्रिक कार अब तक क्यों नहीं आयी? कंपनी ने बतायी वजह
MG Air EV Price
उम्म्मीद है कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लख रुपये से शुरू करेगी. एक दो दरवाजे वाले इलेक्ट्रिक कार के लिए यह कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है लेकिन, अगर आप एक छोटे साइज की कॉम्पैक्ट कार लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहद ही अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.