MG Aster SUV बुधवार को होगी लॉन्च, AI से लैस MG Motor India की होगी पहली कार
MG Motor India, MG Astor SUV, 15 september : MG Motor India अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साइज़ Aster SUV देश में 15 सितंबर को आधिकारिक तौर पर अनावरण करेगी. मालूम हो कि एमजी मोटर की नयी एसयूपी Aster आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित है.
MG Motor India अपनी बहुप्रतीक्षित मिड-साइज़ Aster SUV देश में 15 सितंबर को आधिकारिक तौर पर अनावरण करेगी. मालूम हो कि एमजी मोटर की नयी एसयूपी Aster आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) द्वारा संचालित है.
Tomorrow will mark the beginning of a new era in the world of cars. Just 24 hours to go. Stay tuned. #TheAIAffair #MGAstor pic.twitter.com/qSUnEjjPQb
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 14, 2021
MG Motor India की Aster SUV में म्यूजिक और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें जियोसावन ऐप इंस्टॉल है. MG Aster SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स होंगे.
MG Aster SUV में वॉयस कमांड सूचीबद्ध करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित प्रणाली के साथ म्यूजिक या फोन कॉल करनेवाली ब्रांड की पहली कार होगी. इसमें मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अलावा तकनीक आधारित प्लेटफॉर्म है.
MG Aster SUV में फर्स्ट-इन-सेगमेंट ऑटोनॉमस लेवल 2 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन और स्पीड असिस्ट जैसे कई आपातकालीन सेफ्टी फीचर्स हैं.
MG Aster SUV में 1.5L के 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हैं, जो 120बीएचपी पर 150 एनएम का टार्क जेनरेट करते हैं. वहीं, 1.3L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 163 बीएचपी और 230एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.