एमजी एस्टर ब्लैक एडिशन 6 सितंबर को होगी लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास?
एमजी एस्टर एसयूवी का ब्लैक एडिशन ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह ऑल-ब्लैक थीम के साथ बाजार में पेश की जाएगी. कार निर्माता कंपनी एस्टर के स्पेशल वेरिएंट पर स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कल थीम का इस्तेमाल करेगी. प्रीमियम लुक के लिए इसमें एसयूवी के चारों ओर कई क्रोम गार्निश मिलेंगे.
नई दिल्ली : ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी एमजी मोटर भारत के कार बाजार में 6 सितंबर 2023 को एस्टर का ब्लैक एडिशन लॉन्च करने जा रही है. बताया जा रहा है कि ऑटोमेकर की यह कार इस साल के मई महीने में लॉन्च किए गए ग्लोस्टर ब्लैकस्टॉर्म मॉडल का अनुसरण करेगी. कार निर्माता ने आधिकारिक लॉन्च से पहले एस्टोर एसयूवी के ब्लैक एडिशन को टीजर जारी किया है. स्पेशल एडिशन एस्टर एसयूवी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, किआ सेल्टोस एक्स लाइन और स्कोडा कुशाक मैट एडिशन को टक्कर देगी. बताया जा रहा है कि ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी की इस कार को कई बदलावों के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है.
एमजी एस्टोर ब्लैक एडिशन : एक्सटीरियर डिजाइन
एमजी एस्टर एसयूवी का ब्लैक एडिशन ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की तरह ऑल-ब्लैक थीम के साथ बाजार में पेश की जाएगी. कार निर्माता कंपनी एस्टर के स्पेशल वेरिएंट पर स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कल थीम का इस्तेमाल करेगी. प्रीमियम लुक के लिए इसमें एसयूवी के चारों ओर कई क्रोम गार्निश मिलेंगे. इसके स्पोर्टी कैरेक्टर को उजागर करने के लिए फ्रंट ग्रिल और अलॉय व्हील्स में चमकदार काले, क्रोम और लाल कलर के एक्सेंट भी हो सकते हैं. उम्मीद है कि एसयूवी पर ब्लैक एडिशन बैजिंग इसे स्टैंडर्ड मॉडल्स से भी अलग करेगी.
एमजी एस्टोर ब्लैक एडिशन : इंटीरियर फीचर्स
एमजी मोटर की एस्टर ब्लैक एडिशन के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिल सकती है. इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयरिंग व्हील की सिलाई में भी रेड कलर का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है. हालांकि, बदलाव ज्यादातर इसे सुंदर बनाने के लिए किए जा सकते हैं, लेकिन फीचर्स के मामले में कुछ भी नया होने की उम्मीद नहीं है. इस एसयूवी में कुछ फीचर्स के तौर पर 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी जा सकती है.
एमजी एस्टोर ब्लैक एडिशन : इंजन और परफॉर्मेंस
एमजी एस्टर ब्लैक एडिशन उसी 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है. 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा यह इंजन 138 बीएचपी की पावर और 220 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस एसयूवी में फ्यूल कैपिसिटी करीब 14 किलोमीटर प्रति लीटर होने की उम्मीद है.
एमजी एस्टोर ब्लैक एडिशन : प्राइस
एमजी एस्टर में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले MG Astor Savvy वैरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 6 सितंबर को लॉन्च होने पर एसयूवी के ब्लैक एडिशन को खरीदने के बाद करीब 50,000 के प्रीमियम की उम्मीद कर सकते हैं.
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन से होगी टक्कर
एमजी एस्टर ब्लैक एडिशन का भारत के कार बाजार में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन से मुकाबला होगा. हुंडई इंडिया ने इस साल की मई में क्रेटा नाइट इडिशन को 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. दो ट्रिम्स में दो इंजन विकल्पों के साथ यह उपलब्ध है. हुंडई क्रेटा नाइट इडिशन में ब्लैक शेड में इंटीरियर और इक्सटीरियर फिनिश दिए गए हैं. बाहर की ओर क्रेटा नाइट इडिशन में सामने की ओर आड़ी लाल इन्सर्ट्स के साथ डी-क्रोम्ड ग्रिल दिए गए हैं. इसमें सामने की ओर पीछे के स्किड प्लेटस, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, ओआरवीएम्स और बगल क सिल्स पर ग्लॅस ब्लैक फ़िनिश दिया गया है. पीछे की ओर टेल गेट पर ‘नाइट इडिशन’ एम्बेलम दिया गया है, जबकि पूरे लुक के साथ मैच करने के लिए टेल लैम्प्स को स्मोकी लुक दिया गया है.
Also Read: क्रेटा के बाद हुंडई ने वेन्यू नाइट एडिशन को किया लॉन्च, जानें कितनी है प्राइस
भारत में हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन के वेरिएंट्स की प्राइस
-
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन1.5 पेट्रोल S+ 6एमटी: 13.51 लाख रुपये
-
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन1.5 पेट्रोल SX(O) आईवीटी: 17.22 लाख रुपये
-
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन1.5 डीज़ल S+ 6एमटी: 14.47 लाख रुपये
-
हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन1.5 डीज़ल SX(O) 6एटी: 18.18 लाख रुपये