आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा MG Astor SUV, हाई एंड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट फीचर्स से लैस होगी गाड़ी
MG Astor SUV, AI Instant, MG Motor India : एमजी मोटर इंडिया भारतीय वाहन बाजार पर अपनी धमक दिखाते हुए नयी एमजी एस्टर एसयूवी लॉन्च किया है. हालांकि, इसकी बिक्री सितंबर माह से शुरू होगी. कंपनी ने आज भारतीय बाजार के लिए एमजी एस्टर से पर्दा उठाते हुए कीमत समेत स्पेशिफिकेशंस का खुलासा किया है.
MG मोटर इंडिया भारतीय वाहन बाजार पर अपनी धमक दिखाते हुए नयी एमजी एस्टर एसयूवी लॉन्च किया है. हालांकि, इसकी बिक्री सितंबर माह से शुरू होगी. कंपनी ने आज भारतीय बाजार के लिए एमजी एस्टर से पर्दा उठाते हुए कीमत समेत स्पेशिफिकेशंस का खुलासा किया है.
Say hello to #MGAstor, equipped with an in-car personal AI assistant that is the best companion for all your journeys. #TheAIAffair pic.twitter.com/eHsktnIa9U
— Morris Garages India (@MGMotorIn) August 18, 2021
एमजी मोटर इंडिया की एमजी एस्टर एसयूवी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोनोमस लेवल 2 असिस्टेंस सिस्टम से लैस होगा. इसके अलावा कई और उच्च तकनीक और स्मार्ट फीचर्स भी इस एसयूवी में मिलेंगे. यह पहला ग्लोबल एमजी होगा, जो पर्सनल एआई असिस्टेंट के साथ आयेगा.
पर्सनल एआई असिस्टेंट को अमेरिकी फर्म ने डिजाइन किया है. एस्टर में इंटररैक्टिव रोबोटा होगा, जो गाड़ी के डैशबोर्ड पर होगा. यह एआई असिस्टेंट की तरह मनुष्य की तरह इमोशन और वॉयस कमांड की मदद से बातें करेगा. वहीं, कंपनी ने टेलिकॉम कंपनी जियो के साथ मिल कर एआई के लिए रिलायंस आईटी सिस्टम उपलब्ध करायेगा.
रिलायंस जियो रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए ई-सिम और एलओटी उपलब्ध करायेगा. नयी एसयूवी कॉन्सेप्ट ऑफ कार एज ए प्लेटफॉर्म (CAAP) पर आधारित है. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा के मुताबिक, एमजी एस्टर एसयूवी सेग्मेंट में अन्य मॉडलों से बेहतर है.
एमजी एस्टर में बहूद्देशीय कैमरा होगा, जो ड्राइवर को कई सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. इसके अलावा एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट, लेन डिपार्चर प्रिवेंशन, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी होंगे.
इसके अलावा एमजी एस्टर में फ्रंट और रियर में एलईडी लैंप, डे टाइम रनिंग लाइट, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, डुअल-टोन अलॉय व्हील, आई-स्मार्ट कनेक्ट, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ जैसे फीचर्स भी होंगे.
एमजी एस्टर में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आयेगा, जो 120एचपी और 150एनएम का टॉर्क देगा. इसके अलावा 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी होगा, जो 163एचपी की पावर और 230एनएम का टॉर्क देगा. एमजी मोटर ने एस्टर का टीजर बुधवार को लॉन्च कर दिया.