MG Comet EV भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू, जानें क्या इसकी खासियत

नई एमजी कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट्स पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. यह ध्यान देने वाली बात यह है कि ये शुरुआती कीमतें हैं और केवल पहले 5,000 खरीदारों के लिए ही ये कीमतें तय की गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2023 2:44 PM

MG Comet EV Launched : एमजी मोटर इंडिया ने बहुप्रतीक्षित कॉमेट ईवी की पूरी कीमत सूची का खुलासा कर दिया है. सभी नए एमजी कॉमेट ईवी की कीमतें 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं. इस कीमत पर यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बताई जा रही है और टॉप-स्पेक टाटा टिआगो ईवी की कीमत से 2 लाख रुपये कम है. आइए जानते हैं कि एमजी कॉमेट ईवी की वेरिएंट-वाइज कीमतें क्या है‍?

वैरिएंट-वाइज कीमतें

नई एमजी कॉमेट ईवी को तीन वेरिएंट्स पेस, प्ले और प्लश में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. यह ध्यान देने वाली बात यह है कि ये शुरुआती कीमतें हैं और केवल पहले 5,000 खरीदारों के लिए ही ये कीमतें तय की गई हैं. इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू होगी और डिलीवरी 22 मई, 2023 से शुरू होगी.

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

एमजी कॉमेट ईवी को 17.3 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. दावा किया जा रहा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 230 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 42 बीएचपी और 110 एनएम पीक टॉर्क का मंथन करती है. एमजी का दावा है कि कॉमेट ईवी को रेगुलर एसी चार्जर से 7 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और यह डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है.

Also Read: MG Comet Vs Tata Tiago EV: टाटा और एमजी की सस्ती इलेक्ट्रिक कार में किसे लेना फायदेमंद?

MG कॉमेट ईवी की खासियत

सुविधाओं और विशेषताओं की अगर बात की जाए, तो एमजी कॉमेट में स्पोर्ट्स ट्विन स्क्रीन है, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए. इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले, ओटीए अपडेट, तीन ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) और फुल कीलेस गो मिलता है. सुरक्षा उपकरणों में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version