MG Reassure Car Vertical, MG Motors India Used car business: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) पुरानी या सेकंड हैंड कारों के बाजार में उतर गई है. एमजी मोटर इंडिया ने यह जानकारी दी. कंपनी ने सर्टिफाइड पुरानी कारों का कारोबार ‘एमजी रीएश्योर’ (MG Reassure) के नाम से शुरू किया है.
कंपनी ने कहा है कि उसकी डीलरशिप पर ग्राहकों को एमजी कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि सेकंड हैंड कारों का आकलन 160 गुणवत्ता जांच के आधार पर किया जाएगा.
इन कारों की पुन: बिक्री से पहले कंपनी उनमें सभी आवश्यक सुधार और मरम्मत करेगी. बयान में कहा गया है कि एमजी कारों के मालिक अपनी कारों को आसानी से बेच सकेंगे. उनके लिए पुरानी कार के बदले में नया कंपनी मॉडल लेने की बाध्यता नहीं होगी.
Also Read: MG Hector Plus देगी टाेयाेटा की Innova Crysta को टक्कर, कीमत और सारी खूबियां जानें यहां
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ) गौरव गुप्ता ने कहा, एमजी रीएश्योर कार्यक्रम के जरिये हम एमजी कारों के ग्राहकों को उनके वाहन की बिक्री पर सर्वश्रेष्ठ कीमत उपलब्ध कराएंगे. हम ऐसा मंच बनाना चाहते हैं, जो पारदर्शी हो और ग्राहकों को उनके पुराने वाहन के लिए उचित दाम सुनिश्चित करता हो.
कंपनी फिलहाल भारतीय बाजार में हेक्टर (MG Hector), हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) और जेडएस इलेक्ट्रिक वाहन (MG ZS EV) बेचती है. आनेवाले त्योहारी सीजन में कंपनी की ग्लोस्टर एसयूवी (MG Gloster SUV) पेश करने की योजना है.