नयी दिल्ली : एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को अपनी एमजी ग्लॉस्टर सैवी लॉन्च कर दिया है. नयी ग्लॉस्टर 6 सीटर और 7 सीटर वर्जन में पेश किया गया है. प्रीमियम एसयूवी रेंज की इस गाड़ी का दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 37.28 लाख रुपये है.
MG Gloster Savvy | Unveil https://t.co/XZmFUvr1vW
— Morris Garages India (@MGMotorIn) August 9, 2021
नयी एमजी ग्लॉस्टर सैवी के 7 सीटर वर्जन में 2.0 ट्विन टर्बो डीजल इंजन है. यह 200 पीएस का पावर और 480 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही आठ स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स है. इसमें आई-स्मार्ट तकनीकी से लैस इस गाड़ी में थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, ड्राइविंग सीट मसाजर समेत कई फीचर्स है.
नयी ग्लॉस्टर सैवी (2+3+2) 7 सीटर है. इसमें 360 डिग्री कैमरा है. एंप्लीफायर और सब वूफर के साथ 12 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेन डिमार्चर वार्निंग, हैंड्स फ्री पार्किंग समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिये गये हैं.
एमजी ग्लॉस्टर सैवी में 1996 सीसी का इंजन है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. 215 बीएचपी के साथ 4000 आरपीएम की शक्ति और 480 एनएम टार्क उत्पन्न करता है. उत्सर्जन मानदंड अनुपालन बीएस 6 का है. वहीं, फ्यूल टैंक 75 लीटर का दिया गया है.
सुरक्षा को लेकर इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, आगे की ओर साइड एयरबैग, रीयर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट वार्निंग, क्रैश सेंसर, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई फीचर्स हैं.