23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hector ZS EV की डिमांड बरकरार, MG Motor ने महीनेभर में बेच डाली इतनी गाड़ियां

एमजी मोटर ने जून, 2021 में 3,558 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता कुछ बेहतर होने से बिक्री में वृद्धि हुई है.

MG Motor India Vehicle Sales Report June 2022: वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून माह में 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,503 इकाइयों पर पहुंच गई. कंपनी ने यह जानकारी दी. एमजी मोटर ने जून, 2021 में 3,558 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता कुछ बेहतर होने से बिक्री में वृद्धि हुई है.

हालांकि आपूर्ति शृंखला से संबंधित अवरोधों और लॉजिस्टिक्स की प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण परिदृश्य कठिनाइयों भरा है. कंपनी ने कहा कि हेक्टर एसयूवी, इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी जैसे लोकप्रिय ब्रांड में खरीदारों की दिलचस्पी कायम है और इनकी मासिक बुकिंग क्रमश: 4,000 और 1,000 इकाइयों से अधिक बनी हुई है.

Also Read: MG Motor ने भारत में तीन साल के अंदर बेच डाली एक लाख गाड़ियां

एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह उत्पादन और आपूर्ति-शृंखला के मुद्दों को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि 2022 की दूसरी छमाही में परिस्थितियों में धीरे-धीरे सुधार आयेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें