18 अगस्त को लॉन्च होगी एमजी मोटर इंडिया की सस्ती कार एस्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी से होगी लैस
MG Motor India, MG Astor, AI technology : एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) 18 अगस्त, बुधवार को एसयूवी की नयी ड्राइव एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी वाली Astor (एस्टर) पेश करेगी.
एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) 18 अगस्त, बुधवार को एसयूवी की नयी ड्राइव एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टेक्नोलॉजी वाली Astor (एस्टर) पेश करेगी. बिट्रिश कार निर्माता कंपनी एमजी अब एस्टर को लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश कर रही है. एमजी एस्टर कंपनी की भारत में सबसे सस्ती कार होगी.
We cannot wait to show you what we have in store! Only 1 day to go for #MGDriveAI. Join us at 12.30pm tomorrow: https://t.co/QB4Rz3ywQz pic.twitter.com/9aYbrIoCWV
— Morris Garages India (@MGMotorIn) August 17, 2021
एमजी एस्टर एसयूवी में इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) होगा. यह कंपनी की इलेक्ट्रिक कार एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) का पेट्रोल इंजन मॉडल होगा. एमजी एस्टर में कंपनी पहली बार आईटी सिस्टम पेश कर रही है. रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स के लिए रिलायंस जियो ने ई-सिम और एलओटी तकनीक दी है.
एमजी एस्टर एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. यह करीब 141 बीएचपी का पावर और 240 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा. एस्टर में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ लॉन्च करने की संभावना है. माना जा रहा है कि कार की टक्कर हुंडई की क्रेटा और किया सेल्टस से हो सकती है.
कार के अंदर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एमजी ने रीयल-टाइम इंफोटेनमेंट और टेलीमैटिक्स तक पहुंच के लिए कार में आईओटी टेक्नोलॉजी के साथ ई-सिम के जरिये 4जी कनेक्टिविटी के लिए रिलायंस जियो से हाथ मिलाया है.
कार में फ्रंट और रियर में एलईडी लैंप, डीआरएल, अलॉय व्हील, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आई-स्मार्ट कनेक्ट के साथ डिजिटल कंसोल, सनरूफ समेत कई फीचर्स दिये गये हैं. हालांकि, एमजी एस्टर की कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.