Loading election data...

MG Motor की ऑल-न्यू ZS EV देखी आपने? कीमत के साथ जानें खूबियों की डीटेल

2022 MG ZS EV: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने ऑल-न्यू जेडएस ईवी (All New ZS EV) को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि नयी जेडएस ईवी सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज (New ZS EV Range) देगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 11:16 PM

New Car Launch: एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने ऑल-न्यू जेडएस ईवी (All New ZS EV) को लॉन्च कर दिया है. ऑल-न्यू जेडएस ईवी अपने सेग्मेंट में सबसे बड़ी 50.3 kWh की बैटरी (New ZS EV Battery) के साथ आधुनिक तकनीक से लैस होकर आयी है.

नयी जेडएस ईवी की कीमत (New ZS EV Price) 21.99 लाख रुपये से शुरू होकर 25.88 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने नयी जेडएस ईवी में कॉस्टमैटिक चेंजेज किये हैं और इसके साथ ही कुछ फीचर्स भी अपडेट किये हैं. कंपनी का दावा है कि नयी जेडएस ईवी सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज (New ZS EV Range) देगी.

Also Read: Creta Seltos को टक्कर देने 10 लाख से कम में आयी MG Astor SUV

All New MG ZS EV: नयी तकनीक, बेहतरीन फीचर्स

एमजी जेडएस ईवी कार का जो मौजूदा वर्जन बाजार में मौजूद है, उसमें नये इनबिल्ट फीचर्स की लंबी लिस्ट है. इसमें 10.1 इंच की एचडी टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 5 यूएसबी पोर्ट, 2 टाइप सी के चार्जिंग पोर्ट्स शामिल हैं. ऑटो एसी और पीएम 2.5 फिल्टर से यह क्लाइमेट कंट्रोल करता है. इसमें राइड को स्मार्ट बनाने के लिए 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ एक आधुनिक आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम भी शामिल है.

वहीं, ऑल न्यू जेड एस ईवी में डिजिटल ब्लूटूथ का फीचर भी शामिल है. यूजर्स को यह चुनिंदा मामलों में बिना चाबी के गाड़ी चलाने की इजाजत देता है. यह कार 4 अलग-अलग कलर वेरिएंट्स- करंट रेड, सेबल ब्लैक, फेरिस वाइट और एशेन सिल्वर में मिलेगा.

Also Read: Tata Nexon को टक्कर देने MG Motor ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

Next Article

Exit mobile version