MG मोटर ने पेश किया प्रीमियम SUV Gloster, कीमत 29 लाख रुपये से शुरू

MG Gloster Launch, Price, Features, Specs : एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 10:49 PM

MG Gloster Launch, Price, Features, Specs : एमजी मोटर इंडिया ने अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ग्लोस्टर को बाजार में उतार दिया है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें 28.98 लाख रुपये से 35.38 लाख रुपये के बीच हैं.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि टू-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 28.98 लाख रुपये और 30.98 लाख रुपये हैं. इसके फोर-व्हील-ड्राइव संस्करण की कीमतें 33.68 लाख रुपये, 33.98 लाख रुपये और 35.38 लाख रुपये हैं.

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल में दो लीटर टर्बो पावरट्रेन, आठ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर दिये गये हैं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, हमारा मानना है कि ग्लोस्टर अपने सेगमेंट में मैचलेस लग्जरी, टेक्नोलॉजी और ऑफ-रोडिंग अनुभव के दम पर एक नया बेंचमार्क स्थापित करेगा. ग्लोस्टर की प्रतिस्पर्धा टोयोटा के फॉर्च्यूनर और फोर्ड के एंडेवर से होगी.

Mg मोटर ने पेश किया प्रीमियम suv gloster, कीमत 29 लाख रुपये से शुरू 2

बुकिंग अमाउंट 1 लाख रुपये

एमजी ग्लोस्टर को 1 लाख रुपये के बुकिंग अमाउंट पर एमजी डीलरशिप्स या फिर ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. 7 सीटर ग्लोस्टर सबसे लंबी और टॉलेस्ट प्रीमियम एसयूवी है. इस कार को पहली बार फरवरी में ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया था और 24 सितंबर को इसे अनवील किया गया.

Also Read: MG Motor ने पेश की प्रीमियम SUV Gloster, 1 लाख रुपये में बुकिंग शुरू

Next Article

Exit mobile version