19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MG Motor Car Sale: कोरोना संकट पर भारी पड़ा एमजी मोटर की इन कारों का जलवा, 43 प्रतिशत बढ़ी सेल

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई. 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे.

MG Motor Car Price in India: साल 2021 ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए चुनौतियों से भरा रहा. इस दौरान सेमीकंडक्टर की शॉर्टेज और कोरोना प्रतिबंधों ने वाहनों की सेल को काफी प्रभावित किया. हालांकि इसके बावजूद एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) की सेल में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की.

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई. 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे. बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी (Hector SUV) की 31,509 इकाइयां बेचीं. इसके अलावा, साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी (Gloster SUV) की 3,823, जेएस ईवी (ZS EV) की 2,798 और एस्टर एसयूवी (Astor SUV) की 2,143 इकाइयां बेचीं.

Also Read: Skoda ने दिखाया दम, दोगुना से ज्यादा बढ़ी बिक्री, इस मॉडल का रहा जलवा

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के नये स्वरूप ओमिक्रॉन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी तथा सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा.

आपको बताते चलें कि बीता साल पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. मार्केट के जानकारों की मानें, तो 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन, ग्लोबल लेवल पर सेमीकंडक्टर की कमी और साथ में इनपुट मैटेरियल की कॉस्ट बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति (Inflation) का जोखिम ऑटो सेक्टर के लिए चुनौती भरा रहेगा.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Nissan Car Sale: निसान डैटसन कारों की बिक्री बढ़कर हुई दोगुनी, 2022 से क्या हैं उम्मीदें?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें