17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Sales: एमजी मोटर ने मार्च में रिकॉर्ड 6,051 इकाइयों की खुदरा बिक्री की

नयी एमजी हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है और यह बाजार में मजबूत पकड़ बनाये हुए है. मॉडल ने बाजार में आने के बाद इस मार्च में अब तक की दूसरी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है.

Auto Sales Report: वाहन विनिर्माता कंपनी एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री एक साल पहले की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 6,051 इकाई हो गई, जो किसी एक महीने में उसकी सर्वाधिक बिक्री है. कंपनी ने मार्च, 2023 के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि में स्थानीयकरण के जरिये सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार लाना और लॉजिस्टिक बाधाओं को कम करने की अहम भूमिका रही है. कंपनी ने कहा कि निकट भविष्य में यह गति जारी रहने के साथ इसमें और तेजी आने की भी उम्मीद है. कंपनी की मार्च, 2022 में खुदरा बिक्री 4,721 इकाई रही थी.

एमजी मोटर इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (बिक्री) राकेश सिडाना ने कहा, नयी एमजी हेक्टर भारत की पहली इंटरनेट एसयूवी है और यह बाजार में मजबूत पकड़ बनाये हुए है. मॉडल ने बाजार में आने के बाद इस मार्च में अब तक की दूसरी सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने कहा कि वह अपने आगामी इलेक्ट्रिक वाहन ‘कॉमेट’ को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है.

Also Read: Auto Sales Report: मारुति, ह्युंडई, टाटा मोटर्स की थोक बिक्री बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें