MG Motor की बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़ी, EV से कंपनी को उम्मीद
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को विभिन्न मौजूदा और नियोजित उत्पादन और परिचालन पहल के जरिये पूरा कर रही है.
MG Motor Sales Up: एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री मई में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,006 इकाई हो गई. कंपनी ने मई, 2022 में 4,008 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि वह वृद्धि को लेकर आशान्वित है और ग्राहकों की बढ़ती मांग को विभिन्न मौजूदा और नियोजित उत्पादन और परिचालन पहल के जरिये पूरा कर रही है.
कंपनी ने कहा कि जेडएस ईवी की बिक्री में बढ़ोतरी तथा हाल में मिनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह बिजलीचालित परिवहन को लेकर आशान्वित है.
Also Read: MG Motor ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV, सिंगल चार्ज में मिलेगी 230 किमी की रेंज