Loading election data...

टाटा टिआगो ईवी को टक्कर देने आ रही MG Comet EV, कंपनी ने जारी किया टीजर, जानें इसमें क्या होगा खास

एमजी मोटर्स भारत में अपने लेटेस्ट कॉमेट ईवी को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी की तरफ से लॉन्च की जाने वाली यह दूसरी फुली इलेक्ट्रिक कार है. इससे पहले कंपनी ने भारत में अपनी ZS EV को लॉन्च किया था. MG Comet को कंपनी छोटे परिवारों के लिए पेश करने वाली है.

By Vyshnav Chandran | April 7, 2023 5:29 PM
an image

MG Comet EV: एमजी मोटर्स ने आज अपने अपकमिंग कॉमेट ईवी (Comet EV) का टीजर जारी किया है. इस टीजर में आप स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन भी दिखाया गया है. इन कंट्रोल्स में आपको पुराने i-Pod जैसा डिजाइन देखने को मिलने वाला है. जानकारी के लिए बता दें भारतीय मार्केट में यह इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो से मुकाबला करने वाली है. इस कार को कंपनी ने छोटे परिवारों के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन पर स्विच करने के लिए तैयार किया है. जारी किये गए टीजर में आप स्टीयरिंग व्हील के बायीं तरफ दिए गए कंट्रोल इंफोटेनमेंट में डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से नेविगेट करने के लिए प्रतीत होते हैं जबकि, दाईं ओर के नियंत्रण गानों को कंट्रोल करने और वॉयस कमांड के लिए हैं.


पावरफुल बैटरी और जबरदस्त रेंज के साथ आती है ईवी

एमजी कॉमेट ईवी अपने लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, यह टैग वर्तमान में टाटा टियागो ईवी के पास है. लेकिन, इसमें कुछ और चीजें भी मायने रखती है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस कार में कई और जबरदस्त और आधुनिक फीचर्स दिए जाने वाले हैं. इस कार में आपको 17.3kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है और उम्मीद की जा रही है कि यह कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज भी दे सकती है. इस कार में दो ड्राइविंग मोड जैसे कि- नॉर्मल और स्पोर्ट्स शामिल है. इस इलेक्ट्रिक कार को आप 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चला सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे वाला डिजाइन है और इसका वजन 815 किलोग्राम है. इस कार को आप रोजाना के इस्तेमाल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इसकी कीमत काफी किफायती होगी और उम्मीद की जा रही है कि इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिलने वाले हैं.

Also Read: Safest Car: स्‍कोडा की यह कार गाड़ी नहीं सुरक्षा कवच है! क्रैश टेस्ट में मिली फुल रेटिंग
काफी खास होगा स्टीयरिंग व्हील

अगर एमजी कॉमेट ईवी के स्टीयरिंग व्हील पर नजर डालें तो यह काफी हद तक आपको 2000 के दशक में लॉन्च किये गए Apple i-Pod की याद दिला सकता है. इसका स्टीयरिंग दो-स्पोक डिजाइन के साथ आता है और इसके दोनों ही तरफ कंट्रोल लगे हुए हैं. इस टीजर में आप देख सकते हैं कि- यह कार एक बड़े फ्री-स्टैंडिंग डिजिटल डिस्प्ले से लैस लगती है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से भी जुड़ती है.

Exit mobile version