Loading election data...

12GB रैम, Snapdragon 888 प्रोसेसर और हार्ट रेट सेंसर के साथ आया Mi 11 Ultra स्मार्टफोन

Mi 11 Ultra, Price, Specs, Features: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर से लैस है. इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2021 5:14 PM
an image

Mi 11 Ultra, Price, Specs, Features: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 11 अल्ट्रा (Mi 11 Ultra) भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन इन-बिल्ट हार्ट रेट सेंसर फीचर से लैस है. इस फोन के रियर में भी एक छोटी-सी स्क्रीन दी गई है.

Mi 11 Ultra को 69,999 रुपये की प्राइस में बाजार में उतारा गया है. यह हैंडसेट सेरामिक व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इस डिवाइस में 50MP कैमरा, Snapdragon 888 प्रोसेसर सहित लेटेस्ट फीचर्स दिये गए हैं. यह फोन ग्राहकों को कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है. आइए डीटेल से जानें इसकी कीमत और खूबियां-

Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

  • Display (Primary) : 6.80-inch (1440×3200)

  • Processor : Qualcomm Snapdragon 888

  • OS : Android 11

  • RAM : 12GB

  • Storage : 256GB

  • Front Camera : 20MP

  • Rear Camera : 50MP + 48MP + 48MP

  • Battery : 5000mAh

Also Read: Realme 8 5G: आ गया भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, 8GB रैम और 48MP ट्रिपल रियर कैमरा से है लैस
Also Read: 10 हजार रुपये से सस्ते मोबाइल फोन की है तलाश, तो इन ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

Exit mobile version