Micromax IN series India Launch Updates: माइक्रोमैक्स मोबाइल (Micromax Mobile) अपनी माइक्रोमैक्स In सीरीज आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले कंपनी लगातार सोशल मीडिया पर माइक्रोमैक्स की नयी इन (in) सीरीज से जुड़ी डीटेल शेयर कर रही है.
Today marks our official comeback. Please watch the unveiling of IN smartphones only at https://t.co/YkWLFaPyI7 at 12noon. I hope you like it.
— Rahul Sharma (@rahulsharma) November 3, 2020
Micromax IN सीरीज की लॉन्चिंग यहां देंखें LIVE
माइक्रोमैक्स के नये मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशंस (micromax new smartphone specs) से जुड़े काफी डीटेल्स अब सामने आये हैं. इसके अलावा एक यूट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में माइक्रोमैक्स को-फाउंडर राहुल शर्मा ने नये In-सीरीज के फोन का फर्स्ट लुक शेयर किया है.
Micromax IN 1A First Look🔥🔥🔥
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) October 31, 2020
Green & White Colour
1) 48MP Quad Rear Camera
2) Rear Fingerprint Scanner
3) Mediatek G85 Processor pic.twitter.com/prvvsiZzD8
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स की ओर से आज दो डिवाइसेज Micromax In 1 और Micromax In 1A लॉन्च किये जाएंगे. हालांकि इंटरव्यू के दौरान राहुल शर्मा ने इस बात की पुष्टि नहीं की. नयी मेड इन इंडिया सीरीज के स्मार्टफोन्स उन्होंने दिखाए और इनके दो कलर ऑप्शंस वाइट और ग्रीन सामने आये हैं. डिवाइसेज के कई डीटेल्स भी कंपनी सोशल मीडिया पर टीज कर चुकी है.
Also Read: Micromax In सीरीज की लॉन्चिंग 3 नवंबर को, कंपनी ने कहा- आओ करें, चीनी कमIn 3 days, we’re taking the leap for India. Are you? #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon. #MicromaxIsBack #INForIndia pic.twitter.com/iyD5Zkb360
— IN by Micromax (@Micromax__India) October 31, 2020
Micromax In सीरीज के नये डिवाइसेज के रियर पैनल पर बीच में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट में नजर आ रहा है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है. इसके अलावा, ग्रीन कलर वाले डिवाइस के रियर पैनल पर X-पैटर्न नजर आ रहा है. कैमरा मॉड्यूल में चार सेंसर और एक LED फ्लैश दिख रहा है. इसके अलावा, सेल्फी कैमरा के लिए इसके डिस्प्ले में टॉप सेंटर कट आउट दिया गया है. खबर है कि माइक्रोमैक्स का नया फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा.
India is incredibly beautiful. Our upcoming smartphone display gets you fully immersed in it. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon. Are you #INForIndia? #MicromaxIsBack pic.twitter.com/U2qhdbzFR4
— IN by Micromax (@Micromax__India) October 31, 2020
माइक्रोमैक्स के नये हैंडसेट के अन्य डीटेल्स की बात करें, तो नये डिवाइसेज में मीडियाटेक का प्रोसेसर मिल सकता है. इनमें Helio G35 और Helio G85 चिपसेट दिये जा सकते हैं. स्मार्टफोन्स की कीमत 7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच हो सकती है. Micromax In 1a में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 5000mAh की बैटरी मिल सकती है और इसके रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. तो बस दिल थाम कर थोड़ी देर और इंतजार कर लीजिए!
From stunning wides to tiny details, you will be able to capture it all. Guess how many cameras our upcoming smartphone has? #INMobiles
— IN by Micromax (@Micromax__India) October 30, 2020
unveiling on 3rd Nov, 12 noon. Are you #INForIndia? #MicromaxIsBack pic.twitter.com/9FUCsGkoMO
India’s style makes heads turn. We’ve designed our new smartphones to do just that. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon. Are you #INForIndia? #MicromaxIsBack pic.twitter.com/LkMt3FGzjF
— IN by Micromax (@Micromax__India) October 28, 2020
Also Read: Micromax In 1A : माइक्रोमैक्स ला रही ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन्स की नयी सीरीजIndia is gearing up to game on with the ultimate performance. And we have the perfect processor for that. Share the screenshot to tell us which one you think it is. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon.#MicromaxIsBack #INForIndia pic.twitter.com/g4EoKHN7Pr
— IN by Micromax (@Micromax__India) October 27, 2020