Loading election data...

Micromax का सस्ता स्मार्टफोन दिसंबर में होगा लॉन्च, जानिए संभावित खूबियां

माइक्रोमैक्स अब तक अपनी बजट सीरीज के तहत चार नये डिवाइसेस लॉन्च कर चुकी है, जिसमें से 2बी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2021 11:26 AM
an image

Micromax इस साल के अंत तक अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. यह नया मोबाइल बजट फोन होगा और इसे 15 दिसंबर को पेश किया जा सकता है. इससे पहले माइक्रोमैक्स In 2b को इस साल जुलाई माह में पेश कर चुकी है. अब कंपनी ने एक और फोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. यह 5जी मोबाइल होगा या 4जी, उसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आयी है.

भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स अब तक अपनी बजट सीरीज के तहत चार नये डिवाइसेस लॉन्च कर चुकी है, जिसमें से 2बी कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Micromax को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किये अब काफी ज्यादा समय बीत चुका है.

Also Read: Nokia ला रही 4 नये स्मार्टफोन, इनमें दो होंगे आपकी उम्मीद से भी सस्ते

अब कंपनी के नये फोन को लेकर कुछ मीडिया लीक्स भी सामने आयी है. इन नयी लीक में यह दावा किया गया है कि इस साल 15 दिसंबर के आसपास Micromax भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, अभी तक माइक्रोमैक्स ने आधिकारिक तौर पर इस लॉन्च को लेकर कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है.

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी के इन नोट 1 प्रो के लॉन्च होने की भी खबरें सामने आयी थीं. यह स्मार्टफोन वेनिला नोट 1 से ऊपर का होगा, जिसे कंपनी ने पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन डिवाइस को गीकबेंच पर MediaTek Helio G90 SoC और 4GB RAM के साथ पेश किया गया था. दावा यह भी किया जा रहा था कि यह एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.

Also Read: Oppo Reno 7 सीरीज के तीन धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्‍च, जानिए कीमत और फीचर्स

In 2b स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स की लेटेस्ट बजट पेशकश होगी. इसके बेस 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये बतायी जा रही है. यह डिवाइस 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आयेगा. इसके Unisoc T610 SoC और 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आने की उम्मीद है.

कैमरे की बात करें, तो स्मार्टफोन में पीछे की ओर एक ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें आपको 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा. साथ ही, 2MP का डेप्थ सेंसर होगा. सेल्फी के लिए वाॅटरड्रॉप नॉच के अंदर 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर से लैस है.

Also Read: सस्ता स्मार्टफोन! दमदार बैटरी और शानदार कैमरा के साथ आया नया फोन, कीमत 11 हजार से कम

Exit mobile version