Microsoft और SEEDS मिलकर लगाएंगे भारत में लू के खतरों का अनुमान; AI मॉडल शुरू, लाखों को मिलेगी मदद

Microsoft, SEEDS, AI Model, Heat Waves Risk In India: Microsoft India ने सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी (SEEDS) के साथ साझेदारी में भारत में लू (हीट वेव्स) के खतरों की भविष्यवाणी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल 'सनी लाइव्स' (Sunny Lives) के दूसरे चरण की शुरुआत किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 7:06 PM

Microsoft, SEEDS, AI Model, Heat Waves Risk In India: टेक सेक्टर की बड़ी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) ने सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी (SEEDS) के साथ साझेदारी में भारत में लू (हीट वेव्स) के खतरों की भविष्यवाणी के लिए एक कृत्रिम मेधा यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) मॉडल ‘सनी लाइव्स’ (Sunny Lives) के अपने दूसरे चरण की शुरुआत का ऐलान किया है.

यह एक स्केलेबल मॉडल है जिसे भविष्य में आने वाले भूकंप, तूफान, जंगल की आग और जैविक आपदाओं को शामिल करने के लिए डिजाइन किया गया है. पिछले साल, देश के आपदा वाले तटीय क्षेत्रों में चक्रवात और बाढ़ के लिए इस मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था. पिछले साल, देश के आपदा प्रवण तटीय क्षेत्रों में चक्रवात और बाढ़ के लिए इस मॉडल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था.

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने कहा, दूसरा चरण मुख्य शहरी लू क्षेत्रों में लू के खतरों से जुड़े मॉडल के विकास के साथ शुरू हो गया. इसमें कहा गया है कि सीड्स 2021 में आपदा की पूर्व चेतावनी के साथ लू के खतरों का सामना कर रहे 1,25,000 लोगों की मदद करेगा.

Also Read: Microsoft ने लॉन्च किया Windows 365, आपका स्मार्टफोन भी करेगा कंप्यूटर का काम

यह कृत्रिम मेधा मॉडल समाधान भारत में आपदा प्रतिरोधी समुदायों के निर्माण के लिए माइक्रोसॉफ्ट के वैश्विक कार्यक्रम ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर ह्यूमैनिटेरियन एक्शन’ के तहत विकसित किया गया है. समाधान आपदा प्रभाव की भविष्यवाणी करने के लिए हाई रेजोल्यूशन सैटेलाइट इमेजरी, कृत्रिम मेधा कोडिंग सहित अन्य का इस्तेमाल करता है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Windows 11 पसंद नहीं आने पर Windows 10 में लौटने का ऑप्शन देगी Microsoft, जानें पूरी डीटेल

Next Article

Exit mobile version