8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राउजर के लिए ‘सुपर डुपर सिक्योर मोड’ का परीक्षण कर रहा Microsoft Edge

Microsoft Edge, super duper secure mode, just-in-time : नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर के लिए सुपर डुपर सिक्योर मोड नामक नयी सुविधा के साथ प्रयोग कर रहा है. हालांकि, यह नाम अंतिम नहीं है. इस संबंध में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

नयी दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर के लिए सुपर डुपर सिक्योर मोड नामक नयी सुविधा के साथ प्रयोग कर रहा है. हालांकि, यह नाम अंतिम नहीं है. इस संबंध में आधिकारिक रूप से अभी कुछ नहीं कहा गया है.

मनी कंट्रोल डॉट कॉम के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट की ब्राउजर जोखिम अनुसंधान टीम ने बताया है कि नये प्रयोग से वी8 रेंडरिंग इंजन से जस्ट-इन-टाइम संकलन को डिसेबल करता है. सीवीई (कॉमन वल्नरेबिलिटीज एंड एक्सपोजर) सर्वेक्षण के अनुसार, करीब 49 फीसदी हमलों ने वी8 इंजन के भीतर पाइपलाइन का फायदा उठाया.

क्रोम के आधे से अधिक कारनामों ने जस्ट-इन-टाइम में एक बग का दुरुपयोग भी किया. डेवलपर्स द्वारा इस संकलन को अक्षम नहीं करने के कारण ब्राउजिंग गति में महत्वपूर्ण वृद्धि है, जो इसे प्रदान करता है. यदि किसी प्रक्रिया को बंद कर दिया जाता है, तो यह शोषित होनेवाले आधे बग्स को खत्म कर देता है.

यह निश्चित रूप से ट्रेड ऑफ प्रदर्शन होगा. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि ”अब तक का शुरुआती परीक्षण सकारात्मक रहा है और टीम ने पाया कि, ‘जस्ट-इन-टाइम’ अक्षम वाले यूजर शायद ही कभी अपने दैनिक ब्राउजिंग में अंतर देखते हैं.”

टीम ने पाया कि, ”जस्ट-इन-टाइम’ को अक्षम करने से हमेशा नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है. हमारे परीक्षणों ने बिजली में सुधार को मापने में औसतन 15 फीसदी सुधार दिखाया और बिजली की खपत में करीब 11 फीसदी की वृद्धि दिखाई.”

हालांकि, ध्यान देनेवाली बात यह है कि जस्ट-इन-टाइम को अक्षम करने से जावा स्क्रिप्ट परीक्षणों में स्पीडोमीटर 2.0 पर कम अंक प्राप्त करते हैं. यदि आप अपने लिए नयी सुविधा का परीक्षण करना चाहते हैं, तो आपको माइक्रोसॉफ्ट एज के पूर्वावलोकन निर्माण की आवश्यकता होगी. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट एज के बार में edge://flags/#edge-enable-super-duper-secure-mode टाइप करना होगा. इसके बाद रीसेट ऑल पर क्लिक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें