Loading election data...

Microsoft ने लॉन्च किया COVID 19 ट्रैकिंग वेबसाइट

Microsoft launch CoVID 19 Tracker Website: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट (coronavirus tracker) लॉन्च किया है.

By Rajeev Kumar | March 16, 2020 2:13 PM

Microsoft launch CoVID 19 Tracker Website: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने कोरोना वायरस को ट्रैक करने वाली वेबसाइट (coronavirus tracker) लॉन्च किया है. COVID-19 को ट्रैक करने वाली वेबसाइट का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट की बिंग (Binge) टीम ने किया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण को ट्रैक करने वाली जिस वेबसाइट को माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है, उसका यूआरएल bing.com/covid है. इस यूआरएल पर जाकर आप पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण (coronavirus infection) का अपडेट हासिल कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट की बिंग द्वारा तैयार की गई इस वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि पूरी दुनिया में इस समय कितने लोग कोरोना से पीड़ित हैं और कितने लोगों को बचाया जा चुका है. इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर यह भी जानकारी मिलेगी कि कोरोना वायरस की वजह से कितने लोगों की मौत हुई है.

बताते चलें कि माइक्रोसॉफ्ट के अलावा गूगल (Google) भी अमेरिकी सरकार के साथ मिलकर एक वेबसाइट तैयार कर रही है, जिसकी मदद से दुनियाभर के लोग अपने नजदीकी कोरोना वायरस टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे. इस वेबसाइट से लोग यह भी चेक सकेंगे कि कोरोना वायरस के लक्षण क्या-क्या हैं.

Next Article

Exit mobile version