Microsoft लेकर आया Copilot टूल, चुटकियों में निपटा देगा कई दिनों का काम, जानें अन्य खूबियां
Microsoft Copilot: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट को-पायलट टूल को लॉन्च कर दिया है. यह एक ऐसा टूल है जो कि Open AI के GPT 4 पर आधारित है. इस टूल को आप Open Office के प्रोडक्ट्स के साथ एक्सपीरियंस कर सकेंगे.
Microsoft Copilot Launched: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में अपने Copilot टूल को दुनिया के सामने पेश किया है. खबरों की माने तो यह टूल बीते दशक का सबसे पावरफुल प्रोडक्टिविटी टूल साबित हो सकता है. बता दें यह टूल Open AI के GPT 4 पर आधारित है और आप इसे एक तरह से असिस्टेंट के तौर पे भी मान सकते हैं. अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट के इस नए टूल के बारे में जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आज हम आपको बताने वाले है कि आखिर यह है क्या? काम कैसे करता है? और किस तरह से यह टूल आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सकता है. तो चलिए इस टूल से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से जानते हैं.
Microsoft Copilot कैसे करता है काम
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर यह टूल कैसे काम करता है तो इससे पहले आपको इस उदहारण को सही तरीके से समझने की जरुरत है. सोच लीजिये आपको एक प्रेजेंटेशन तैयार करना है. लेकिन, उसे तैयार करने में आपको कई दिनों या फिर कई घंटों का समय लगने वाला है. आपके पास उतना समय नहीं है और काफी जल्दबाजी में हैं. आमतौर पर एक प्रेजेंटेशन को तैयार होने में कम से कम 2 से 3 घंटे का समय लगता है लेकिन, इस टूल की मदद से आप महज चंद सेकंड्स में ही प्रेजेंटेशन तैयार कर सकेंगे. Powerpoint में क्या लिखना है, उसे क्या डिजाइन देना है, स्लाइड के लिए कौन सा एनीमेशन रखना है, कौन सा टेम्पलेट रखना है और कौन सा फोटो लगाना है जैसी चीजों को यह टूल कई सेकंड्स में निपटाने की क्षमता रखता है. आपको सिर्फ Copilot टूल को ऐसा करने का कमांड देना है.
कीबोर्ड और माउस की ही तरह को-पायलट
इस टूल को लॉन्च करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक इवेंट का आयोजन किया था. यह एक रिकार्डेड इवेंट था. लॉन्च इवेंट के दौरान सत्य नडेला (Satya Nadela) ने इस टूल के बारे में कई तरह की चीजें बतायी. Copilot टूल पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि- इस टूल को इसलिए डिजाइन किया गया है ताकी यह लोगों का मुश्किल काम महज कुछ मिनटों में पूरा हो जाए. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- जिस तरह से यूजर या फिर इंसान बिना कीबोर्ड, माउस और मल्टी टच के कंप्यूटिंग के बारे में सोच भी नहीं सकता, वैसे ही फ्यूचर में एक इंसान Copilot और नेचुरल लैंग्वेज के बिना कंप्यूटर चलाने की सोच भी नहीं सकता है. आने वाले समय में Copilot कीबोर्ड और माउस जितना ही जरुरी होगा.
Microsoft Office 365 के प्रोडक्ट्स के साथ मिलेगा Copilot
Microsoft 365 Copilot कंपनी की तरफ से पेश किया गया ऐसा टूल/ऐसिस्टेंट है जिसे Microsoft Office 365 के सभी प्रोडक्ट्स के साथ दिया जाएगा. Ms Word, Ms Excel, PowerPoint और Outlook सहित माइक्रोसॉफ्ट के दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे Teams में Copilot का सपोर्ट दिया जाएगा . माइक्रोसॉफ़्ट ने Copilot लॉन्च के दौरान बताया कि फिलहाल यूजर्स PowerPoint के सिर्फ़ 10% टूल यूज करते हैं. लेकिन, Copilot के आने के बाद PowerPoint के 100% टूल्स यूज किए जा सकेंगे.
MS Excel में इस तरह से करेगा काम
MS Excel के बारे में हम सभी जानते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल हम सभी ने कभी न कभी किया ही है. Excel क इस्तेमाल आम जनता से लेकर बड़ी से बड़ी कंपनियां करती हैं. Copilot टूल माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के साथ भी काम करेगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको शॉर्टकट की जानकरी होने की जरुरत नहीं होगी. आपको कोई भी टास्क परफॉर्म करने के लिए उसे सिर्फ टेक्स्ट फॉर्मेट में बताना होगा.