Loading election data...

Microsoft Services Down: माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर पड़ा ठप, घंटों परेशान रहे यूजर्स

Microsoft Server Down - माइक्रोसॉफ्ट की ऑनलाइन सेवाओं में अचानक आयी तकनीकी खामी को लेकर कंपनी ने कहा है कि वह सेवाओं में सुधार की निगरानी कर रही है. भारत समेत दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने परेशानी होने की शिकायत की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 4:53 PM

Microsoft Services Down: माइक्रोसॉफ्ट की कई सर्विसेस बुधवार, 25 जनवरी को काफी देर तक ठप रहीं. कंपनी की मेल सर्विस Outlook हो या फिर Teams, माइक्रोसॉफ्ट की तमाम सर्विसेस काफी देर तक प्रभावित रहीं. वैसे, अब इन्हें रिस्टोर कर लिया गया है. Downdetector पर कई यूजर्स ने इसकी शिकायत की. बता दें कि डाउनडिटेक्टर आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट है, जो दुनियाभर की तमाम सर्विसेस के आउटेज को ट्रैक करती है.

माइक्रोसॉफ्ट की ऑनलाइन सेवाओं में अचानक आयी तकनीकी खामी को लेकर कंपनी ने कहा है कि वह सेवाओं में सुधार की निगरानी कर रही है. भारत समेत दुनियाभर में हजारों यूजर्स ने परेशानी होने की शिकायत की. कंपनी ने अपनी टीम्स और आउटलुक सेवाओं में खामी की बात कही है. नेटवर्क में गड़बड़ी की जांच करने वाले मंच डाउन डिटेक्टर के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में अवरोध की शिकायतें अंतरराष्ट्रीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार दोपहर एक बजे आना शुरू हुईं.

Also Read: Google और Microsoft कर रहे छंटनी, इधर आयी LinkedIn की हैरान करनेवाली Report

माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार, सेवाएं कुछ घंटों बाद ही बहाल हो गईं लेकिन कुछ सेवाओं में ग्राहक लगातार शिकायत दर्ज करते रहे. माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट 365 सेवाओं में अवरोध के लिए संभावित नेटवर्किंग समस्या को पाया और कहा कि उसने एक ऐसे नेटवर्क परिवर्तन को वापस ले लिया है, जिसे वह इस समस्या का कारण मान रहा था. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version