23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Microsoft Teams के नये अपडेट में जोड़े गए 4 नये कमाल के फीचर्स, जानें क्या है खास

Microsoft Teams जल्द यूजर्स के काम को आसान बनाने के लिए 4 नये फीचर्स लेकर आने वाली है. ये फीचर्स किस तरह से काम करते हैं इसकी जानकारी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं.

Microsoft Teams New Features: माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Microsoft Teams) का इस्तेमाल हमने कभी न कभी तो किया ही है. इसका इस्तेमाल वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, ऑनलाइन मीटिंग्स और कॉलिंग के लिए किया जाता है. Microsoft ने हाल ही में अपने इस प्लेटफॉर्म पर 4 नये फीचर्स जोड़ने की बात कही है. ये चारों ही फीचर्स किस तरह से काम करेंगे इनकी जानकारी इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको देने वाले हैं.

Meeting Co-Organiser Feature

Microsoft Teams में इस फीचर के आने के बाद आयजकों को सह-आयोजक चुनने की आजादी दी जाएगी, एक आयोजक अपने लिए 10 सह आयोजकों को चुन सकेगा. इस फीचर के आने के बाद एक आयोजक अपनी जिम्मेदारियों को 10 लोगों के बीच बांट सकेगा. Microsoft की मानें तो सह आयोजकों के पास आयोजक जितने अधिकार नहीं होंगे. सारे मुख्य अधिकार आयोजक के पास ही रहेंगे.

Multi Language Support Feature

Microsoft Teams के इस फीचर के आने के बाद इसमें आपको नयी भाषाओं का सपोर्ट भी देखने को मिल जाएगा. इस फीचर को Multi language teams meeting invite control नाम से जाना जाएगा. यह फीचर सभी ईमेल प्लेटफॉर्म पर 2 भाषाओं में मीटिंग में शामिल होने के लिए इन्विते भेजने के लिए सक्षम बनाती है. इस फीचर के आने के बाद व्यवस्थापक मीटिंग को कस्टमाइज करने के लिए उन भाषाओं को शामिल कर सकते हैं जिनके साथ यूजर्स सबसे ज्यादा फ्रेंडली है.

Disable Chat Write access Feature

Microsoft की मानें तो इस फीचर की मदद से एडमिन्स उन यूजर्स के चैट राइट को डिसेबल कर सकेंगे जिन्होंने किसी जारी किये गये लिक के माध्यम से मीटिंग को जॉइन किया है.

Meeting Chat Bubble Feature

Microsoft ने Android और iOs प्लैटफॉर्म्स के लिए चैट बबल फीचर को भी इंट्रोड्यूस किया है. इस फीचर के आने के बाद सारे चैट मैसजे मोबाइल के स्क्रीन पर ही दिखाई देने लगते हैं. यहां यूजर्स हाल ही में इस्तेमाल किये किये 2 चैट्स को प्रीव्यू कर सकेंगे. अब यूजर्स को Meeting का इस्तेमाल करते समय चैट विंडो को मैन्युअली खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें