Loading election data...

BMW लेकर आयी MINI की यह स्पेशल कार, 7.1 सेकेंड में पकड़ लेगी 100kmph की रफ्तार

Mini convertible sidewalk edition, launch, price, specs : जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में मिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन कार लॉन्च की है, जो लुक और फीचर में काफी अलग है. 44.90 लाख रुपये कीमत वाली इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2020 10:34 PM
an image

Mini convertible sidewalk edition, launch, price, specs : जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में मिनी की बेहद खास कार मिनी कनवर्टिबल साइडवॉक एडिशन (BMW MINI Convertible Sidewalk Edition) लॉन्च की है, जो लुक और फीचर में काफी अलग है. 44.90 लाख रुपये कीमत वाली इस कार की महज 15 यूनिट भारत में लॉन्च की गई है और इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है.

जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में मिनी कन्वर्टिबल का विशेष सीमित संस्करण पेश किया है. इसकी शोरूम कीमत 44.9 लाख रुपये है. कंपनी ने बयान में कहा कि मिनी कन्वर्टिबल साइडवॉक संस्करण पूर्ण निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में आएगा.

MINI Convertible Sidewalk के पावर परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका इंजन 189 bhp की मैक्सिमम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 7-स्पीड स्पोर्ट डुअल-कल्च ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

Also Read: Mercedes Benz ने पेश की 1.2 करोड़ रुपये की कार, जानें क्या बात है खास…

सुरक्षा की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), क्रैश सेंसर, एबीएस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) और रन-फ्लैट इंडीकेटर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिये गए हैं.

इसमें कंपनी की तरफ से कई विजुअल अपग्रेड दिये गए हैं. इसमें एक नया डीप लगुना मेटैलिक पेंट स्कीम दिया गया है. वहीं, इसके इलेक्ट्रिक सॉफ्ट-टॉप में एक नया जियोमेट्रिक पैटर्न दिया गया है, जिसे केवल 20 सेकंड में खोला या बंद किया जा सकता है. इस प्रीमियम हैचबैक के स्पेशल एडिशन में डुअल टोन, 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिये गए हैं. इसमें ब्रश्ड एल्यूमीनियम फिनिश्ड डोर लाइनिंग्स दी गई हैं, जो इसके लुक को और भी बेहतरीन बनाती हैं.

भारत में इसकी सिर्फ 15 इकाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी. इस मॉडल की बुकिंग मिनी ऑनलाइन स्टोर पर की जा सकती है. बयान में कहा गया है कि यह कार 7.1 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम गति सीमा 230 किलोमीटर प्रति घंटा है.

Also Read: Audi कार खरीदने का सपना अब होगा पूरा, फेस्टिव सीजन में आयेगी सस्ती SUV Q2

Exit mobile version