13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mini Cooper S और Countryman Electric Mini को भारत में लॉन्च किया गया,आइए जानें

Mini Cooper S and Countryman Electric Mini: मिनी ने भारत में अपडेटेड कूपर एस और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दिए है.यहां जानें सबकुछ इनके बारे में

Mini Cooper S and Countryman Electric Mini: मिनी ने भारत में अपडेटेड कूपर एस और कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक लॉन्च कर दिए है.जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 44.9 लाख रुपये और 54.9 लाख रुपये है.नई मिनी कूपर एस और मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक की डिलीवरी इस साल सितंबर में शुरू होगी.

Mini Cooper S

अपडेटेड मिनी कूपर एस क्लासिक और फ्लेवर्ड पैक में उपलब्ध होगा और इसमें कुछ डिज़ाइन परिवर्तन किए गए है.साथ ही कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ भी दी गई है.इसके अतिरिक्त सुविधाओं में एक डिजिटल OLED टचस्क्रीन, मिनी OS9, एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट, एक डिजिटल की प्लस और एक फिश आई कैमरा दिया गया है.

मिनी कूपर एस में 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 201bhp और 300Nm का टॉर्क देता है, इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है जो आगे के पहियों तक पावर भेजता है.वैश्विक बाजारों के लिए कूपर इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है.

Also Read: Mahindra Thar Roxx vs three-door Thar,देखें दोनों एक दूसरे से कितना अलग है

Mini Countryman Electric

यह पहली बार है जब मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक आ रही है और यह वाहन BMW iX1 प्लैटफ़ॉर्म पर आधारित है.कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक में 66.45kWh बैटरी पैक है, जिसकी WLTP-प्रमाणित रेंज 462km है और इसे 29 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 201bhp और 250Nm बनाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें