LPG Cylinder केवल एक मिस्ड कॉल से हो जाएगा बुक, ये रहा नंबर

LPG Cylinder, Missed Call LPG Gas Booking: अब आप एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल (Missed Call LPG Gas Booking) देकर करा सकते हैं. जी हां, इंडियन ऑयल की इंडेन गैस (Indian Oil Indane Gas) के ग्राहक अब रसोई गैस सिलिंडर (Domestic Cooking Gas Cylinder) एक मिस्ड कॉल (Missed Call) से बुक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2021 3:18 PM

LPG Cylinder, Missed Call LPG Gas Booking: अब आप एलपीजी सिलिंडर (LPG Cylinder) भराने को लेकर बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल (Missed Call LPG Gas Booking) देकर करा सकते हैं. जी हां, इंडियन ऑयल की इंडेन गैस (Indian Oil Indane Gas) के ग्राहक अब रसोई गैस सिलिंडर (Domestic Cooking Gas Cylinder) एक मिस्ड कॉल (Missed Call) से बुक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार उसके एलपीजी ग्राहक सिलिंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल नंबर 8454955555 का उपयोग कर सकते हैं.

समय की बचत होगी

इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी. वे केवल मिस्ड कॉल कर बुकिंग करा सकेंगे. साथ ही ग्राहकों को कॉल के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा, जबकि मौजूदा आईवीआरएस (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) कॉल व्यवस्था में कॉल की सामान्य दरें लगती हैं. बयान के अनुसार, इस सुविधा से उन लोगों और बुजुर्गों को राहत मिलेगी जो आईवीआरएस प्रणाली में स्वयं को सहज नहीं पाते.

पेट्रोलियम मंत्री ने की बुकिंग सुविधा की शुरुआत

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भुवनेश्वर में आयोजित एक कार्यक्रम में मिस्ड कॉल एलवीजी गैस बुकिंग सुविधा की शुरुआत की. उन्होंने इस मौके पर दूसरे चरण के वैश्विक स्तर के प्रीमियम ग्रेड के पेट्रोल (ऑक्टेन 100) को भी पेश किया. इंडियन ऑयल इसकी बिक्री एक्सपी- 100 ब्रांड के तहत करेगी. इस मौके पर प्रधान ने कहा कि गैस एजेंसियां और वितरक यह सुनिश्चित करें कि एलपीजी की डिलिवरी एक दिन से लेकर कुछ घंटों में हो.

Also Read: 4G नेटवर्क पर भी स्लो है Internet Speed? तुरंत बदल डालें यह Setting

6 साल में 30 करोड़ लोगों तक पहुंची LPG

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह भी कहा कि एलपीजी के मामले मे देश ने लंबी यात्रा तय की है. एलपीजी कनेक्शन 2014 के पहले छह दशकों में करीब 13 करोड़ लोगों को उपलब्ध करायी गयी थी. यह आंकड़ा पिछले छह साल में 30 करोड़ तक पहुंच गया है.

LPG Cylinder की कीमत

एलपीजी की कीमत के बारे में बात करें, तो ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है. नये साल पर पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, रसोई गैस एलपीजी के दाम में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलिंडर की कीमत 694 रुपये बनी रहेगी.

दिसंबर 2020 में 100 रुपये बढ़ी थी कीमत

इससे पहले, दिसंबर 2020 में इसके दाम में 100 रुपये की वृद्धि की गई थी. दिसंबर में दाम बढ़ने से पहले जुलाई से कीमत 594 रुपये प्रति सिलिंडर पर स्थिर थी. इसी दर पर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर ग्राहकों को दिया जा रहा था. मई से ज्यादातर एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी नहीं मिली, क्योंकि एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम में गिरावट आई. वहीं, रसोई गैस भराने की दर में वृद्धि से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर और उसकी बाजार दर में अंतर समाप्त हो गया.

Also Read: How to Find a Lost Phone: फोन चोरी हो जाए, तो इस ट्रिक से पता लगाएं

Next Article

Exit mobile version