मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक! चीन सहित कई विदेशी इकाइयों के 232 मोबाइल ऐप्स एक साथ कर दिये ब्लॉक

India block 232 mobile apps - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय (मेइटी) ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इन ऐप को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है. ये ऐप चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित किये जा रहे थे. ये देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 1:55 PM
an image

Chinese Apps Banned In India: सरकार ने सट्टेबाजी, जुए (गैंबलिंग) और अनधिकृत रूप से कर्ज देने में शामिल होने के आरोप में चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित 232 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगकी मंत्रालय (मेइटी) ने गृह मंत्रालय के निर्देशों के बाद इन ऐप को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है. एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया- सट्टेबाजी, जुए और धन शोधन में शामिल 138 ऐप को प्रतिबंधित करने के आदेश के अलावा अनधिकृत ऋण सेवा में शामिल 94 ऐप को ब्लॉक करने का आदेश भी जारी किया गया है. ये ऐप चीन सहित विदेशी इकाइयों द्वारा संचालित किये जा रहे थे. ये देश की आर्थिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर रहे थे. अधिकारी ने प्रतिबंधित किये गए ऐप के नाम नहीं बताए. इस बारे में मेइटी को आधिकारिक रूप से भेजे गए सवालों के जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं मिले थे.

ऐप्स ब्लॉक कर चीन को पटखनी दे रही है सरकार

भारत सरकार चीन और अन्य देशों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार उसे हर मोर्चे पर कमजोर करने का काम कर रही है. अापको याद दिला दें कि सरकार ने पिछले साल चीन सहित विभिन्न देशों द्वारा बनाये गए 348 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक किया था. इन ऐप्स को नागरिकों की प्रोफाइलिंग के लिए यूजर की जानकारी इकट्ठा करने और उसे गलत तरीके से विदेशों में भेजने के लिए दोषी पाया गया है. इसके साथ ही, सरकार ने सितंबर 2020 में डेटा सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए 117 चीनी ऐप्स को ब्लॉक कर दिया था. बता दें कि सुरक्षा कारणों से ब्लॉक किये गए ऐप्स की इस सूची में लोकप्रिय PUBG और Camscanner जैसी लोकप्रिय ऐप्स भी शामिल थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Chinese App Ban List: चीन की चालबाजी नहीं चली, नाम बदलकर आये ऐप्स फिर भारत में हुए बैन

Exit mobile version