CO-WIN मोबाइल ऐप से होगी Coronavirus Vaccine की डिलीवरी, ऐप बताएगा- कब, कैसे और किसे मिलेगी वैक्सीन

Coronavirus Vaccine Update: मोदी सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की डिलीवरी के लिए CO-WIN नाम का एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश किया है. सरकार द्वारा किये गए ऐलान के मुताबिक, इस मोबाइल ऐप (Mobile App) पर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2020 10:01 AM

Coronavirus Vaccine Update: मोदी सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की डिलीवरी के लिए CO-WIN नाम का एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश किया है. सरकार द्वारा किये गए ऐलान के मुताबिक, इस मोबाइल ऐप (Mobile App) पर लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वैक्सीन डेटा रिकॉर्डिंग के लिए किया जाएगा. साथ ही, सभी हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटाबेस भी मौजूद रहेगा. मौजूदा वक्त में CO-WIN प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी डेटा को अपलोड कर दिया गया है, जो कोविड-19 वैक्सीन की डिलीवरी के लिए जरूरी था.

सरकार का कहना है कि इसी नाम से मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया जाएगा, जहां लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों के डेटा का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा, इसके साथ ही इस पर सभी हेल्थकेयर वर्कर्स का डेटाबेस भी मौजूद रहेगा. फिलहाल CO-WIN ऐप को अभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है, लेकिन इसे जल्द ही उपलब्ध कर दिया जाएगा ऐसा सरकार का दावा है.

Also Read: PM मोदी ने किया Mobile Congress का आगाज, कहा- सबसे तेजी से बढ़ता App बाजार बन रहा भारत, 5जी पर करें फोकस

CO-Win ऐप में एडमिनिस्ट्रेटर, रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग मॉड्यूल दिये गए होंगे. इस ऐप में रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद आप बल्क में डेटा अपलोड कर पाएंगे. इस प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मॉड्यूल कोविड-19 के वैक्सिनेशन के शुरुआती रजिस्ट्रेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक के पूरे प्रासेस को पूरा करने के लिए जरूरी होंगे. इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध किया जाएगा.

सरकार को उम्मीद है कि कोरोना वैक्सीन जल्द उपलब्ध होगी. इसके लिए वैक्सीन की डिलीवरी की व्यवस्था पर काम हो रहा है. पहले फेज में सरकार वैक्सीन की तीन करोड़ डोज उपलब्ध कर सकती है. CO-WIN मोबाइल ऐप स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह जल्द ही आम लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. इस प्लेटफॉर्म के अलग-अलग मॉड्यूल के जरिये कोविड-19 के वैक्सिनेशन के शुरुआती रजिस्ट्रेशन से लेकर वेरिफिकेशन तक के प्रोसेस पूरे होंगे.

Also Read: Aarogya Setu App में आये नये अपडेट्स, अब अपना अकाउंट और डेटा डिलीट कर सकेंगे यूजर्स

Next Article

Exit mobile version