Modi Govt 2.0 का एक साल पूरा : जब सरकार ने दिखाया अपना टेक-सैवी अंदाज
modi govt 2.0 anniversary, Modi 2.0, NDA government, PM Narendra Modi, Aarogya Setu app, e-GramSwaraj, : पीएम मोदी नयी तकनीक के साथ कदमताल करने के हमेशा हिमायती रहे हैं. बात चाहे फेसबुक-ट्विटर पर पीएम मोदी की असाधारण एक्टिविटी और फैन फॉलोइंग की हो, या फिर जनता के हित और हिफाजत के लिए उनकी सरकार द्वारा पेश किये गए आरोग्य सेतु ऐप और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की, यह इस बात की तसदीक करता है कि पीएम मोदी और उनकी सरकार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर कितना ध्यान देती है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ उदाहरणों पर-
Modi Govt 2.0 Anniversary, Aarogya Setu App, Social Media: 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. इस तरह मोदी सरकार शनिवार को अपने दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी ने वर्चुअल माध्यम चुना है. कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए पार्टी लोगों तक अपनी बात पहुंंचाने के लिए 750 वर्चुअल रैली और 1000 वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कोविड-19 और लॉकडाउन से घरों में बंद लोगों और कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए पार्टी अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी सहारा ले रही है.
लेकिन यह पहली बार नहीं है, जब मोदी सरकार ने ऐसा टेक-सैवी अवतार दिखाया है. दरअसल, पीएम मोदी नयी तकनीक के साथ कदमताल करने के हमेशा हिमायती रहे हैं. बात चाहे फेसबुक-ट्विटर पर पीएम मोदी की असाधारण एक्टिविटी और फैन फॉलोइंग की हो, या फिर जनता के हित और हिफाजत के लिए उनकी सरकार द्वारा पेश किये गए आरोग्य सेतु ऐप और ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की, यह इस बात की तसदीक करता है कि पीएम मोदी और उनकी सरकार टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर कितना ध्यान देती है. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ उदाहरणों पर-
Also Read: PM Modi ने जिस Aarogya Setu App के बारे में बात की, उसके बारे में कितना जानते हैं आप?
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आरोग्य सेतु ऐप
भारत में जैसे ही कोरोना वायरस के खतरे की घंटी बजी, मोदी सरकार ने इस वायरस का संक्रमण रोकने के लिए ओरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और आईफोन दोनों के लिए उपलब्ध यह ऐप ब्लूटूथ, लोकेशन और मोबाइल नंबर की मदद से चेक करके बताता है कि यूजर किसी कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. ऐप में कोविड-19 हेल्प सेंटर्स और सेल्फ असेसमेंट टेस्ट जैसी और भी महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल हैं, जिससे आप चेक कर सकते हैं कि आप पर इस संक्रमण का खतरा तो नहीं है.
पंचायतों का लेखाजोखा रखनेवाला सिंगल डिजिटल प्लैटफॉर्म ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप पंचायतों का लेखाजोखा रखनेवाला सिंगल डिजिटल प्लैटफॉर्म है. यह पंचायतों को विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एकल इंटरफेस प्रदान करेगा और परियोजना की योजना से लेकर उसके पूरा होने तक की जानकारी देगा. यह पारदर्शिता लायेगा और परियोजनाओं के काम को गति देगा. इससे गांव के हर व्यक्ति को पता होगा कि कौन सी योजना कैसी चल रही है, कितना फंड खर्च हो रहा है. इस ऑनलाइन मंच के जरिये पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में पारदर्शिता आयेगी. इससे गांवों के लिए योजना तैयार करना और इसे लागू करना आसान होगा.
Also Read: Social Media से Fake News और Hate Speech हटाने की याचिका पर केंद्र को Notice
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सक्रियता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक सफलता में सोशल मीडिया को एक बड़ा श्रेय दिया जाता है. गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक का उनका ग्राफ जिस तेजी से बढ़ा, उसके पीछे सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता को बहुत खास माना जाता है. गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर ही वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गए थे. युवाओं के बीच उनकी पैठ भी सोशल मीडिया से ही बनी. पीएम की सक्रियता और सफलता के बाद अधिकतर नेताओं ने सोशल मीडिया का रुख किया. बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया के विभिन्न प्लैटफॉर्म्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जानेवाले नेता हैं. वह सोशल मीडिया के जरिये देश ही नहीं, दुनिया भर के लोगों के साथ संपर्क में रहते हैं.
Posted By – Rajeev Kumar