Monsoon Car Care Tips: बरसात के मौसम में अपने कार का ऐसे रखें ध्यान, बचेंगे मुसीबतों से

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बारिश के मौसम में अपने कार की देखभाल कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 9:25 AM

Monsoon Car Care Tips: पूरे भारत में बरसात का मौसम आ चुका है. यह मौसम हमारे लिए जितना सुहाना साबित होता है हमारी गाड़ी के लिए उतना ही बुरा साबित हो सकता है. आज हमआपको कुछ ऐसे आसान ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कार को बारिश की मार से बचा सकते हैं और साथ ही आपका अगला लॉन्ग ड्राइव भी काफी शानदार होने वाला है.

अपने कार के ब्रेक पैड का रखें ध्यान

बारिश के मौसम में मॉइस्चर लेवल काफी बढ़ जाता है. ऐसे में एक बात का ध्यान जरूर रखें की घर से बाहर निकलते समय अपने कार के ब्रेक पैड को जरूर चेक करें. बारिश के मौसम में ब्रेक पैड के ख़राब होने की ज्यादा संभावना होती है. ब्रेक पैड में मॉइस्चर जमा होने की वजह से कार को रुकने में सामान्य से ज्यादा समय लग जाता है. अगर आपके कार की ब्रेक आवाज कर रही है तो उसे तुरंत बदल दें. अगर आप इस तरह के ख़राब ब्रेक पैड का इस्तेमाल करेंगे तो दुर्घटना होने के चान्सेस भी बढ़ जाएंगे.

घर से निकलने से पहले टायर्स को करें चेक

बारिश के मौसम में सड़क पर जगह-जगह पानी जमा हो जाता है और साथ ही फिसलन भी बढ़ जाती है. ऐसे में ध्यान रखें की आपके टायर की स्तिथि सही हो और वह ज्यादा घिसी हुई न हो. एक घिसा हुआ टायर सड़क पर फिसल भी सकता है और साथ ही घटना को भी आमंत्रित करता है. अगर आपका टायर घिस चुका है तो उसे जल्द बदलें.

कार के वाईपर को करें चेक

बारिश के मौसम में ड्राइव करते समय हमारे विंडशील्ड पर पानी जमा होने लगता है, इस पानी को हटाने के लिए हम वाईपर का इस्तेमाल करते है. बारिश के मौसम में कार को घर से बाहर निकालने से पहले अपने वाईपर की जांच जरूर कर लें. अक्सर हम अपने वाईपर को नजरअंदाज करते हैं और वह ख़राब हो जाता है. अपने कार के वाईपर की जांच करें और जरुरत पड़ने पर उसे बदल भी दें.

Next Article

Exit mobile version