23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोयोटा ने थाईलैंड में पावरफुल फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को किया लॉन्च

टोयोटा फॉर्च्यूनर का निर्माण थाईलैंड में किया गया है. इसकी कीमतें 1.939 मिलियन बहत (लगभग 46 लाख रुपये) से शुरू होती है. यह मॉडल भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूट से आता है. इसलिए संभावना यह है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) निकट भविष्य में अधिक पावरफुल फॉर्च्यूनर को बाजार में लाएगी.

नई दिल्ली : टोयोटा मोटर ने अपने पॉपुलर और पावरफुल एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा थाईलैंड ने इसमें लाइट अपडेट करते हुए बाजार में 2023 फॉर्च्यूनर एसयूवी रेंज पेश की है. 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर को तीन वेरिएंट्स लीडर, लेजेंडर और जीआर स्पोर्ट में बेचा जाता है. जीआर स्पोर्ट सबसे बाद वाला वेरिएंट है, जिसमें पावर बम्प के रूप में एक महत्वपूर्ण अपडेट मिलता है. 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट अब अपने 2.8-लीटर डीजल इंजन से अधिक पावर और टॉर्क पैक जेनरेट करती है, जो इसे लाइनअप से अलग करता है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट का इंजन

2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट की 2.8-लीटर डीजल मोटर अब 221 बीएचपी और 550 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह थाईलैंड में बेची गई मौजूदा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट से लगभग 19.7 बीएचपी और 50 एनएम अधिक है. ऑयल बर्नर को केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो फोर व्हील ड्राइव (4WD) के माध्यम से सभी चार व्हीलर्स को इलेक्ट्रिक भेजता है.

टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट के फीचर्स

इसके अलावा, 2023 टोयोटा फॉर्च्यूनर रेंज में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सहित फीचर्स मिलते हैं. इसमें टीपीएमएस भी है, जबकि एंट्री-लेवल लीडर ट्रिम को इस बार वायरलेस चार्जिंग मिलती है. स्पोर्टियर जीआर स्पोर्ट वैरिएंट को नए मोनोट्यूब डैम्पर्स, जीआर-स्पेशल ब्रेक और बड़े 20-इंच एलॉय व्हील्स को अपग्रेड किया गया है. केबिन को एल्यूमीनियम पैडल से तैरूार किया गया है. इसमें जीआर-ब्रांडेड स्पोर्ट्स सीटें, एक की-फॉब और स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है. फॉर्च्यूनर जीआर-स्पोर्ट में टोयोटा सेफ्टी सेंस भी है.

थाईलैंड में किया गया है निर्माण

टोयोटा फॉर्च्यूनर का निर्माण थाईलैंड में किया गया है. इसलिए इसकी कीमतें 1.939 मिलियन बहत (लगभग 46 लाख रुपये) से शुरू होती है. यह मॉडल भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूट से आता है. इसलिए संभावना यह है कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) निकट भविष्य में अधिक पावरफुल फॉर्च्यूनर को बाजार में लाएगी. यह निश्चित रूप से उन लोगों को आकर्षित करेगी, जिन्हें एसयूवी अधिक पसंद है. हालांकि, उम्मीद यह भी की जा रही है कि टोयोटा मोटर न्यू जेनरेशन की एसयूवी की 2024 के अंत तक ग्लोबल शुरुआत कर सकती है.

भारत में मई 2022 को लॉन्च की गई थी फॉर्च्यूनर स्पोर्ट

टोयोटा ने अपने सबसे पॉपुलर फॉर्च्यूनर का स्पोर्ट्स वेरिएंट को भारत के कार बाजार में मई 2022 में लॉन्च किया था. टोयोटा ने अपने इस कार को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया था. इस वेरिएंट को टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर स्पोर्ट वेरिएंट के नाम से जाना जाता है. और इसे फॉर्चूनर लाइनअप के टॉप मॉडल के रूप में उतारा गया था. जीआर स्पोर्ट वेरिएंट को 4X4 ट्रिम में लॉन्च किया गया और यह कार फीचर्स से पूरी तरह लोडेड है. इस कार का ग्लोबल डेब्यू अगस्त 2021 में किया गया था और इस साल इसे नए फीचर्स और अपडेटेड एक्सटेरियर डिज़ाइन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया.

फॉर्च्यूनर स्पोर्ट एक्सटेरियर

इस कार के एक्सटेरियर की बात की जाए तो इसमें आपको ऑनगोइंग मॉडल के मुकाबले काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. इस कार में आपको स्पोर्टी बॉडी किट और डार्क क्रोम ग्रिल मिलता है. इस कार में आगे और पीछे की तरफ चंकी बंपर्स शामिल है. इस कार के ग्रिल, बंपर्स, फ्रंट, साइड पैनल्स और टेलगेट पर GR की मार्किंग दी गयी है. इस कार के एक्सटेरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 18 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ओआरवीएम, डोर हैंडल्स, एयर डैम, खिड़की और दरवाज़ों पर क्रोम की फिनिश, इस कार में आपको पीछे की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन रियर बम्पर इसे दमदार लुक देने में मदद करते हैं.

फॉर्च्यूनर स्पोर्ट के फीचर्स

टोयोटो फॉर्च्यूनर स्पोर्ट जीआर वेरिएंट में आपको बहुत सारे नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. इस कार में आपको 7 एयरबैग दिया गया है, जो इस कार को सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छा बनाता है. इस कार में आपको क्वाड-एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी फोग लाइट्स, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी,इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम, पॉवर्ड टेलगेट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रूज कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो. ड्राइविंग मोड्स की बात करें तो इसमें आपको 3 ड्राइविंग मोड्स ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड देखने को मिलता है.

फॉर्च्यूनर स्पोर्ट का इंजन

टोयोटो फॉर्च्यूनर स्पोर्ट जीआर वेरिएंट वेरिएंट में 2.8 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है. यह इंजन 201bhp की पावर और 500nm की टॉर्क प्रोड्यूस करती है. कंपनी ने इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें