Samsung ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां
Most Affordable 5G Phone, Samsung Galaxy A42 5G, launch, price, specs : Samsung ने अपनी A-सीरीज का सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस नये डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है.
Most Affordable 5G Phone, Samsung Galaxy A42 5G, launch, price, specs : Samsung ने अपनी A-सीरीज का सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy A42 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
Samsung Galaxy के इस नये डिवाइस को कुल पांच कैमरे का सपोर्ट मिला है. Samsung Galaxy A42 5G को खासतौर पर उन बाजारों के लिए तैयार किया गया है, जहां किफायती दाम में 5G फोन्स की जरूरत है. दक्षिण कोरियाई कंपनी के सभी प्रीमियम फोन्स अब 5जी सपोर्ट के साथ आने लगे हैं.
Samsung Galaxy A42 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें, तो इसका डिजाइन गैलेक्सी ए और गैलेक्सी एम सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन जैसा नजर आता है. इसमें आगे की तरफ ड्यूड्रॉप कटआउट है. बैक पैनल पर एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार सेंसर दिये गए हैं.
Also Read: Samsung Galaxy M51 : 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन सस्ते में खरीदने का मौकासैमसंग गैलेक्सी ए42 5जी हैंडसेट एचडी+ रेजॉल्यूशन से लेस 6.6 इंच एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले के साथ आता है. यह हैंडसेट ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है. हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
सैमसंग के इस सस्ते 5जी फोन में चार रियर कैमरे दिये गए हैं. गैलेक्सी ए42 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिये गए हैं. साथ ही, इस फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी है, जो 15 वाट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Samsung Galaxy A42 5G की कीमत और उपलब्धता के बारे में बात करें, तो इसको 349 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (लगभग 33,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है. फोन की बिक्री ब्रिटेन में 6 नवंबर से शुरू होगी. हैंडसेट को बाद में यूरोप के दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. बताते चलें कि इससे पहले सैमसंग ने अमेरिका में इसी साल गैलेक्सी ए51 5G को 499 डॉलर (लगभग 36,500 रुपये) में लॉन्च किया था.
Also Read: Samsung Galaxy M सीरीज के ये स्मार्टफोन्स हो गए सस्ते, जानें नयी कीमत