Most Affordable BS6 Bikes in India: देश की सबसे सस्ती बाइक्स ये हैं, आपके लिए कौन-सी रहेगी बेस्ट
Bajaj CT 100, honda cd 110 dream, TVS Sport, Hero HF Deluxe, TVS Radeon, BS6 Bikes, social distancing, automobile industry, auto sales, two wheeler sales, Hero Motocorp, Bajaj, Cheapest Bike, Affordable Bike, Automobile, latest news: भारतीय बाजार में टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को BS6 कंप्लाएंट बना दिया है. इस अपग्रेडेशन की वजह से बाइक्स की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर आपको कम बजट में दमदार और भरोसेमंद बाइक खरीदनी है, तो हमने आपके लिए Bajaj CT 100, TVS Sport, Hero HF Deluxe और TVS Radeon की एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें से आप अपने काम का विकल्प चुन सकते हैं. आइए डालें एक नजर-
Top 5 Affordable BS6 Bikes In India: भारतीय बाजार में टूव्हीलर कंपनियों ने अपने लगभग सभी मॉडल्स को BS6 कंप्लाएंट बना दिया है. इस अपग्रेडेशन की वजह से बाइक्स की कीमतों में कुछ बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर आपको कम बजट में दमदार और भरोसेमंद बाइक खरीदनी है, तो हमने आपके लिए Bajaj CT 100, TVS Sport, Hero HF Deluxe और TVS Radeon की एक लिस्ट तैयार की है, जिनमें से आप अपने काम का विकल्प चुन सकते हैं. आइए डालें एक नजर-
Hero HF Deluxe BSVI
Hero HF Deluxe की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 46800 रुपये से लेकर 58000 रुपये तक है. HF Deluxe में 97.2cc, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.94hp पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Honda CD 110 Dream
Honda CD110 Dream होंडा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है. कंपनी ने हाल ही में इसे नये BS6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक अपडेट किया है. इस बाइक में 109.51 cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 8.6hp का पावर और 9.30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस मोटरसाइकिल में कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट और सील चेन जैसे फीचर मौजूद हैं. बाइक की कीमत 64,505 रुपये से शुरू होती है.
Also Read: Best Mileage Cars Under 5 Lakh: 5 लाख से सस्ती कारें, जो देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज
Bajaj CT 100
CT100 दो वेरिएंट ES ALLOY और KS ALLOY में मौजूद है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 42,790 रुपये और ES ALLOY की कीमत 50,470 रुपये है. CT100 में 102cc, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.
TVS Sport
TVS Sport में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 7350 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और रियर में 5-स्टेज एडजस्टेबल सस्पेंशन, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 52,500 रुपये है.
Bajaj Platina
Platina 100 बाइक KS ALLOY और ES ALLOY वेरिएंट में आती है. KS ALLOY वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 49261 रुपये है. वहीं, ES ALLOY वेरिएंट की कीमत 55546 रुपये है. Platina 100 में 102cc, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन है. यह 7.9hp पावर और 8.34Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ में 4 स्पीड गियरबॉक्स है. बाइक की टॉप स्पीड 90 kmph है.
TVS Radeon
TVS की इस बाइक में 109.7cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 7350 Rpm पर 8Hp की पावर और 4500 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक ऑयल डेंप्ड शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन है. Radeon की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 59,742 रुपये है.
Also Read: Maruti Suzuki Car On Lease: बिना खरीदे मारुति कार के मालिक बन सकेंगे आप, जानें कैसे…
Posted By – Rajeev Kumar