Cars Under 3 Lakhs: छोटी गाड़ियों की बड़ी डिमांड, जानें Alto Kwid Redi Go की कीमत फीचर्स माइलेज

Cheapest Cars in India, Maruti Suzuki Alto Vs Renault Kwid Vs Datsun Redi Go: भारतीय बाजार में कम कीमत और लो मेंटेनेंस के साथ बेहतर माइलेज देने वाली कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में हम आपके लिए यहां एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car) भी कम आता है. आइए नजर डालें 3 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 3 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं-

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 10:59 AM
an image

Cheapest Cars in India, Maruti Suzuki Alto Vs Renault Kwid Vs Datsun Redi Go: भारतीय बाजार में कम कीमत और लो मेंटेनेंस के साथ बेहतर माइलेज देने वाली कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में हम आपके लिए यहां एंट्री लेवल कारों (entry level cars in India) की जानकारी लेकर आये हैं, जिनमें माइलेज ज्यादा (best mileage cars) मिलता है और मेनटेनेंस का खर्च (low maintenance car) भी कम आता है. आइए नजर डालें 3 लाख रुपये से सस्ती इन कारों पर (top cars under 3 lakhs), जो माइलेज के मामले में बेजोड़ हैं-

Maruti Suzuki Alto 800 price and mileage

ऑल्टो 800 मारुति की सबसे किफायती कार है. यह एंट्री लेवल हैचबैक BS6 उत्सर्जन मानकों के साथ आती है. कंपनी ने इसकी स्टाइलिंग में कुछ बदलाव किया है. पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्पों में आनेवाली इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है. ऑल्टो का माइलेज 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर है. ऑल्टो में 796cc का इंजन दिया गया है.

Renault Kwid price and mileage

रेनॉ की इस कार की शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है. क्विड का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. अपने स्पोर्टी लुक की वजह से क्विड काफी पसंद की जाती है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: Kia Sonet से Nissan Magnite तक, इस साल लॉन्च हुई ये शानदार SUV Cars, जानें कीमत और फीचर्स की हर डीटेल

Datsun redi-GO price and mileage

हाल ही में दैटसन ने रेडी-गो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है, जो पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड और स्पोर्टी है. इसकी शुरुआती कीमत 2.83 लाख रुपये है. यह कार 799cc और 999cc इंजन ऑप्शन में आती है. इसका माइलेज 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.

ईयर एंड ऑफर भी मिलेगा

यह जानना जरूरी है कि यहां बतायी गई गाड़ियों की कीमत अलग-अलग शहरों और डीलरशिप्स के आधार पर भिन्न हो सकती है. साथ ही आपको बता दें कि दिसंबर में ऑटो सेक्टर की कई कंपनियां ईयर एंड ऑफर लेकर आयी हैं, जिसके तहत आपकी पसंदीदा कारों पर कैश डिकाउंट एक्सचेंज बोनस सहित कई बेनिफिट्स मिलेंगे. ऐसे में हमारा सुझाव है कि अपनी मनपसंद कार चुनने के बाद अपने शहर में उसकी कीमत और मिल रहे ऑफर्स के बारे में सही और सटीक जानकारी पाने के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.

Also Read: Maruti Cars खरीदना हो तो देरी न करें, अभी सस्ती मिल रही गाड़ियां नये साल में हो जाएंगी महंगी

Exit mobile version