Loading election data...

Sunroof Cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सनरुफ वाली कारें, जो बनाएगी आपके सफर को सुहाना

कार का सनरूफ वाहन की छत में एक खुलने वाला हिस्सा होता है जो सूरज की किरनों और ताज़ा हवा को अंदर आने देता है. यह गाड़ी की ड्राइविंग का अनुभव और भी बेहतर बनाता है. अगर आप भी बजट में एक सनरूफ कार लेने की सोच रहे हैं तो इस स्टोरी में हम आपको टॉप 3 लो बजट Sunroof गाड़ियों के बारे में बताएंगे.

By Abhishek Anand | August 11, 2023 4:04 PM
Kia Sonet
undefined
Sunroof cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सनरुफ वाली कारें, जो बनाएगी आपके सफर को सुहाना 4

Kia Sonet कार लोगों के बीच काफी प्रचलित हो गयी है. इस कार को कंपनी ने 6 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका इंजन 1493cc का है. यह इंजन काफी पावरफुल है. यह 120bhp की पावर और 172nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह कार 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन में अवेलेबल है. इसके माइलेज की बात करें तो ARAI के मुताबिक 18.4 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है. इस कार को आप 7.15 लाख से लेकर 13.69 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Hyundai i20
Sunroof cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सनरुफ वाली कारें, जो बनाएगी आपके सफर को सुहाना 5

इस लिस्ट की यह सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार है. लोग इसे इसके स्पोर्टी डिजाइन और इसके आधुनिक फीचर के लिए पसंद करते हैं. कंपनी ने इस कार को 4 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसका 1493cc का इंजन 83bhp की पावर और 144nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. इस लिस्ट में यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. ARAI की मानें तो यह कार आपको 20.35 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज दे सकता है. इस कार को आप 7.03 लाख से लेकर 11.54 लाख रुपये के बीच खरीद सकते हैं.

Hyundai Venue
Sunroof cars: भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सनरुफ वाली कारें, जो बनाएगी आपके सफर को सुहाना 6

Hyundai कंपनी ने इसके नए अपग्रेड में इसे सनरूफ के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को 7 ट्रिम्स में पेश किया है. इस गाड़ी में कंपनी ने 1493cc का इंजन दिया है जो कि, 83bhp की पावर और 114nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी भी काफी अच्छी है. इस कार में आपको 17.52 किलोमीटर प्रतिलीटर आसानी से मिल जाएगा. इस कार के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.11 लाख से लेकर 11.84 लाख के बीच रखी गयी है.

Also Read: Explainer: 10 जरूरी Car Accessories जो आपके पास होनी चाहिए?
Exit mobile version