Loading election data...

Best Recharge Plan: 56 दिनों तक 1.5 GB डेटा मिलेगा रोज , किसका प्लान सबसे फायदेमंद?

56 days recharge plan, Jio, Airtel, Vodafone, Best recharge plan for 56 days, best offers, 1.50 GB data, 56 days plan, most affordable plan, recharge plans, airtel plan, jio plan, vodafone plan: अगर आप किसी किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, जिसमें रोजाना भरपूर इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिले, तो हम आपको कुछ अच्छे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें रोजाना 1.50 GB डेटा के साथ कई अच्छे फायदे मिल रहे हैं. इन प्लान्स में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2020 11:45 PM

Best recharge plan for 56 days, Jio, Airtel, Vodafone: अगर आप किसी किफायती रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं, जिसमें रोजाना भरपूर इंटरनेट डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिले, तो हम आपको कुछ अच्छे रिचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें रोजाना 1.50 GB डेटा के साथ कई अच्छे फायदे मिल रहे हैं. इन प्लान्स में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

वोडाफोन का 399 प्लान

56 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले वोडाफोन के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्लान के समथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है. और इसके साथ आपको मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज करने की सुविधा भी.

जियो का 399 प्लान

इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्लान में रोजाना 1.5 GB डेटा मिलता है. कॉलिंग के लिए 2,000 नॉन-जियो मिनट मिलते हैं. जबकि जियो से जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है.

Also Read: Jio या Airtel : हर दिन 2GB डेटा और फ्री कॉलिंग बेनिफिट वाला किसका प्लान फायदेमंद?

एयरटेल का 399 प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 399 रुपये है. इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5 GB डेटा मिलता है. इसके अलावा, इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलती है. इस पैक की वैलिडिटी 56 दिनों की है.

ज्यादा फायदेमंद कौन?

यहां आपको बता दें कि Airtel, Reliance Jio और Vodafone के सभी प्लान्स की कीमत और वैलिडिटी बराबर है. तीनों टेलीकॉम कंपनियां 399 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही हैं. लेकिन इन तीनों में Vodafone का रिचार्ज प्लान इसलिए बेहतर है, क्योंकि इसमें कंपनी रोजाना 3GB डेटा ऑफर कर रही है. वहीं, Airtel और Jio 399 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1.5 GB डेटा ही ऑफर कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version