29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Audi Q2 : आ गई ऑडी की सबसे सस्ती कार, कम दाम में मिलेंगी दमदार SUV की खूबियां

Audi Q2 SUV Launch Price Specs : कोरोना वायरस संकट (corona crisis) के असर से निपटने के लिए ऑडी (Audi) की नजर पहली बार लक्जरी कार खरीदने वाले ग्राहकों (first time luxury car buyers) पर है. कंपनी ने इसे ध्यान में रखते हुए 34.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली एसयूवी क्यू2 (SUV Q2) पेश की है.

Audi Q2 SUV Launch Price Specs : कोरोना वायरस संकट (corona crisis) के असर से निपटने के लिए ऑडी (Audi) की नजर पहली बार लक्जरी कार खरीदने वाले ग्राहकों (first time luxury car buyers) पर है. कंपनी ने इसे ध्यान में रखते हुए 34.99 लाख रुपये से शुरू होने वाली एसयूवी क्यू2 (SUV Q2) पेश की है.

कंपनी आरंभिक श्रेणी के लक्जरी कार बाजार में अपना ग्राहक आधार बढ़ाने पर ध्यान दे रही है. शुक्रवार को पेश यह कार नवंबर के पहले सप्ताह में ग्राहकों तक पहुंच जाएगी. इस कार के सर्वोच्च मॉडल (हाईएंड) की शोरूम कीमत 48.89 लाख रुपये है.

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, आरंभिक श्रेणी की लक्जरी कार पेश करने के पीछे हमारी योजना बाजार का विस्तार करना है ताकि हम ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लक्जरी पोर्टफोलियो में ला सके. कंपनी ने महीने की शुरुआत में इसकी बुकिंग शुरू की थी.

Also Read: BMW 2 Series Gran Coupe भारत में लॉन्च, कीमत 39.3 लाख से शुरू

ढिल्लों ने कहा, अब तक 100 से अधिक क्यूवी की बुकिंग हो चुकी है. यह दिखाता है कि बाजार में मांग पहले से मौजूद है. कई ग्राहकों को इस श्रेणी में कार आने का इंतजार था. मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि इनमें से अधिकतर ग्राहक पहली बार लक्जरी कार खरीद रहे हैं. तो ना सिर्फ कंपनी के मौजूदा ग्राहक बल्कि नये ग्राहक भी इस कार को खरीदेंगे.

क्यू2 में कंपनी दो लीटर का पेट्रोल इंजन देगी. यह ऑडी की पेटेंट प्रौद्योगिकी ‘क्वाट्रो’ पर आधारित होगा. यह प्रौद्योगिकी हर पहिये को उसकी जरूरत के हिसाब की शक्ति प्रदान करती है, जिससे ड्राइविंग में बेहतर पकड़ मिलती है.

Also Read: Mercedes-Benz ने लॉन्च की एक करोड़ की EQC Electric SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें