10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kia Sonet Launch: 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ 15 वेरिएंट्स में आयी यह दमदार SUV

Most Affordable SUV, Kia Sonet, Launch, Price, Specs, Mileage: किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार किया सोनेट (Kia Sonet) को भारत में लॉन्च कर दिया है. किया मोटर्स इंडिया की लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस (SUV Seltos) और लग्जरी एमपीवी कार्निवल (MPV Carnival) के बाद यह भारत में कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है.

Most Affordable SUV, Kia Sonet, Launch, Price, Specs, Mileage: किया मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने अपनी बहुप्रतीक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार किया सोनेट (Kia Sonet) को भारत में लॉन्च कर दिया है. किया मोटर्स इंडिया की लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस (SUV Seltos) और लग्जरी एमपीवी कार्निवल (MPV Carnival) के बाद यह भारत में कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट है.

कीमत की बात करें, तो किया सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होगी और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है. किया सोनेट को दो ट्रिम लाइन्स में 4 इंजन और 5 गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 15 वेरिएंट्स में उतारा गया है. इस एसयूवी में 30 से ज्यादा सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिये गए हैं.

Kia Sonet बुकिंग

किया मोटर्स (Kia Motors) के मुताबिक, सोनेट की 25000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है और कंपनी को हर दिन लगभग 1000 बुकिंग मिल रही है. कंपनी ने 20 अगस्त से Kia Sonet की प्री-बुकिंग शुरू की थी. पहले ही दिन इसे 6,523 बुकिंग मिली है. Kia के सभी आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस कार की प्री-बुकिंग करायी जा सकती है.

Also Read: Kia Sonet Price, Features, Review Video: कार बाजार में तहलका मचाने आज आ रही 7 लाख रुपये की यह SUV

Kia Sonet का इनसे है मुकाबला

आपको बता दें कि सोनेट की एंट्री भारतीय कार बाजार के सबसे प्रतिस्पर्धा वाले सेगमेंट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में हो रही है और यहां इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा (Maruti Vitara Brezza), ह्युंडई वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) और महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) जैसी कारों से होगा.

Kia Sonet इंजन

Kia Sonet 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी. इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन विकल्प के तौर पर 1.5 L CRDi WGT और 1.5 L CRDi VGT दिये गए हैं. दोनों इंजन बीएस6 मानक वाले हैं. ट्रांसमिशन ऑप्शन की बात करें, तो इसमें बहुत सारे विकल्प दिये गए हैं. इस कार में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे. वेन्यू में मिलने वाला नया iMT सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर, सोनेट में भी दिया गया है. डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो फर्स्ट इन क्लास फीचर है यानी इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिया गया है.

Kia Sonet माइलेज

  • पेट्रोल 1.2 लीटर विद 5MT— 18.4 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

  • पेट्रोल 1.0 लीटर T-GDi विद 7DCT– 18.3 kmpl

  • पेट्रोल 1.0 लीटर T-GDi विद 6iMT– 18.2 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

  • डीजल 1.5 लीटर WGT विद 6MT— 24.1 kmpl (बेस्ट इन सेगमेंट)

  • डीजल 1.5 लीटर VGT विद 6AT— 19.0 kmpl

सोनेट के कुल 15 वेरिएंट उपलब्ध होंगे.

Kia Sonet फीचर्स

किया सोनेट में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिये गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि ये फीचर्स इस सेगमेंट की गाड़ियों में सिर्फ किया सोनेट में ही उपलब्ध होंगे. इसमें पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल होंगे. इस एसयूवी में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. इसमें बोस 7 स्पीकर सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन, Auto हेडलैंप्स आदि फीचर्स दिये गए हैं. यह कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस है, जिसके लिए UVO कनेक्टेड टेक्नोलॉजी मिलेगी. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो किआ सोनेट में एबीएस के साथ ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे सुरक्षा उपकरण स्टैंडर्ड मिलेंगे.

Also Read: Kia Sonet SUV की कीमत लॉन्च से पहले लीक, Maruti Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon को देगी कड़ी टक्कर

Kia Sonet लुक और डिजाइन

किया सोनेट में किया सिग्नेचर टाइगर नोज ग्रिल, हर्टबीट टेल लैंप्स, हैलोजन हेडलैंप्स, मस्क्युलर फ्रंट और रियर स्किल प्लेट्स, पोल टाइप एंटीना स्टैंडर्ड मिलेंगे. Kia Sonet के GT Line ट्रिम में 16 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, रेड व्हील कैप्स के साथ आयेंगे. वहीं, बेस वेरिएंट्स में 15 इंच स्टील व्हील दिये गए हैं. इससे ऊपर के वेरिएंट्स में 16 इंच मैटेलिक सिल्वर स्टाइल्ड व्हील्स और टॉप से एक पायदान निचले वेरिएंट में क्रिस्टल कट अलॉय व्हील्स, सिल्वर व्हील कैप के साथ आयेंगे.

Kia Sonet कलर ऑप्शंस

किया सोनेट 8 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध होगी. इसमें बेज गोल्ड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्टील सिल्वर, इंटेलिजेंस ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, क्लियर व्हाइट शामिल हैं. इसके अलावा, 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन्स में इंटेंस रेड / ऑरोरा ब्लैक पर्ल, बेज गोल्ड / ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल / ऑरोरा ब्लैक पर्ल भी मिलेगा.

Kia Sonet डाइमेंशन

किया सोनेट की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1610mm है. यह HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ ट्रिम में उपलब्ध होगी.

Kia Sonet प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट

किया सोनेट का उत्पादन केवल भारत में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में स्थित कंपनी के कारखाने में होगा और यहीं से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा. किया सोनेट भारत से बाहर 70 से अधिक बाजारों में जाएगी, जिनमें मध्य पूर्व व अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के बाजार शामिल हैं.

Also Read: Kia Sonet लॉन्च से पहले भारत में पेश, 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी SUV

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें