Loading election data...

सबसे सस्ती SUV का जलवा, लॉन्चिंग के 5 दिनों में बना डाला यह रिकॉर्ड

Most Affordable SUV, Nissan Magnite Booking: निसान इंडिया की नयी लॉन्च सब कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि केवल पांच दिनों के भीतर कंपनी को निसान मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग्स मिल गईं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 9:10 AM

Most Affordable SUV, Nissan Magnite Booking: निसान इंडिया की नयी लॉन्च सब कॉम्पैक्ट SUV मैग्नाइट अपनी कम कीमत और शानदार डिजाइन की वजह से चर्चा में है. इस अफॉर्डेबल एसयूवी कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और मार्केट में इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

केवल 5 दिनों के भीतर कंपनी को निसान मैग्नाइट की 5,000 बुकिंग्स मिल गईं हैं, वहीं 50,000 से अधिक लोगों ने इस कॉम्पैक्ट SUV के बारे में जानकारी हासिल की है. इस दौरान लोगों ने मैग्नाइट का टॉप वेरिएंट (1.0L TURBO PETROL CVT, XV PREMIUM) सबसे ज्यादा बुक किया है, जिसकी कीमत 9,59,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

निसान इंडिया की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, मैग्नाइट के व्यू-मॉनिटर, फुल 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टर्बो इंजन से लैस वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है. यह इस कार का टॉप वेरिएंट है, जिसकी बुकिंग ज्यादा हो रही है. बताते चलें कि कुल बुकिंग में से 60 प्रतिशत बुकिंग मैग्नाइट के टॉप वेरिएंट की ही है.

Also Read: Nissan Magnite से पर्दा उठा, कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से लैस Compact SUV

निसान मैग्नाइट के बेस वेरिएंट की कीमत 4,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो कि इंट्रोडक्टरी बतायी गई थी यानी कुछ समय के लिए ही यह कीमत रखी जाएगी. यह शुरुआती कीमत 31 दिसंबर तक वैलिड है, जिसके बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी कर दी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी नयी कीमत 5.59 लाख (एक्स शोरूम) हो सकती हैं. आपको बता दें कि कीमत बढ़ने के बाद भी यह कार अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती सब कॉम्पैक्ट SUV होगी.

Nissan Magnite SUV का मुकाबला भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Vitara Brezza, Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford Ecosport, Mahindra XUV 300, Toyota Urban Cruiser, Honda WR-V और नयी लॉन्च Kia Sonet से होगी.

Also Read: Kia Sonet के आने से Maruti Suzuki की यह पॉपुलर SUV पड़ी कमजोर?

Next Article

Exit mobile version