Most Used Emoji of 2021: आप भी मैसेज करते समय टेक्स्ट के साथ इमोजी का इस्तेमाल करते ही होंगे. सालभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले इमोजी की लिस्ट हर साल के अंत में जारी की जाती है. साल 2021 की बेस्ट इमोजी की लिस्ट भी आ चुकी है. आइए जानें कि इस लिस्ट में कौन-से इमोजी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हुआ है.
कैलीफॉर्निया की गैर लाभकारी संस्था यूनिकोड कंसोर्टियम (Unicode Consortium) ने साल 2021 के लोकप्रिय इमोजी की लिस्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि दुनिया में 92 प्रतिशत लोग मैसेजिंग में इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले यह लिस्ट वर्ष 2019 में जारी हुई थी. पिछले साल यह रिपोर्ट जारी नहीं की गई थी.
Also Read: EMOJI का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में किस इमोजी का होता है सबसे ज्यादा इस्तेमाल? यहां जानें जवाब
-
1.😂
-
2.❤️
-
3.👍
-
4.🤣
-
5.😭
-
6.🙏
-
7.😘
-
8.😍
-
9.😊
-
1.😂
-
2.❤️
-
3.😍
-
4.🤣
-
5.😊
-
6.🙏
-
7.💕
-
8.😭
-
9.😘
साल 2019 के बाद अब साल 2021 में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इमोजी टियर्स ऑफ ज्वॉय 😂 ही रहा है. वहीं, दूसरा इमोजी भी वही है जो साल 2019 में भी दूसरे नंबर पर ही था. जबकि, तीसरे नंबर से लेकर 9वें नंबर तक के इमोजी में बदलाव हुआ है.
Also Read: World Emoji Day 2021: Facebook ने लॉन्च की बोलने वाली Soundmojis, जानिए इसे यूज करने का तरीका