Mothers Day 2022: मां के बड़े काम आयेंगे ये गैजेट्स, गिफ्ट के लिए रहेंगे बेस्ट

mothers day gifts ideas tech gadgets: प्यार और ममता का प्रतीक मदर्स डे इस साल 8 मई को यानी आज मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर अगर आप मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ खास टेक गैजेट गिफ्ट आइडियाज के बारे में...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2022 7:27 PM

Mother’s Day 2022 Gift Guide: हमें इस दुनिया में लानेवाली मां के नाम तो साल के सारे दिन समर्पित हैं, लेकिन जिस तरह टीचर, दोस्त, भाई-बहन, प्यार के लिए एक दिन डेडिकेट किया गया है, वैसे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.

ममता का प्रतीक मदर्स डे

प्यार और ममता का प्रतीक मदर्स डे इस साल 8 मई को यानी आज मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर अगर आप मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कुछ खास टेक गैजेट गिफ्ट आइडियाज के बारे में, जिनके माध्यम से आप मां के लिए प्यार और सम्मान जता सकते हैं. आइए जानते हैं इन गिफ्ट्स के बारे में-

स्मार्टफोन

मां के पास फीचर फोन है, तो उन्हें स्मार्टफोन गिफ्ट करें. शुरुआती कुछ दिन दिक्कत होगी लेकिन धीरे-धीरे वह फोन को ऑपरेट करना सीख जाएंगी. स्मार्टफोन होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आप अपनी मां से किसी भी समय वीडियो कॉल पर बात कर सकेंगे. इसके अलावा जरूरी फोटो और वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. कीमत पांच हजार से शुरू.

स्मार्टवॉच

स्मार्टवॉच आजकल ट्रेंड में हैं. इसका फायदा यह है कि इसमें कॉलिंग के अलावा ब्लड ऑक्सीजन मापने जैसे कुछ जरूरी फीचर्स भी हैं. इस वॉच के जरिये वह अपनी सेहत का भी ख्याल रख सकेंगी और किसी विषम परिस्थिति में आपको एमरजेंसी अलर्ट भी मिल जाएगा. इसकी कीमत 3500 से शुरू होती है.

टाइल मेट

यह एक ट्रैकर है, जो आपकी मां को उनकी खोई हुई चीजें ढूंढने में मदद करेगा. इस ट्रैकर के जरिये 200 फीट तक चीजों को ढूंढा जा सकता है. यह ट्रैकर एंड्रॉयड और iOS कंपैटिबल है. इस डिवाइस को रोजमर्रा की चीजों- जैसे चाबियां, बैग और अन्य सामानों से जोड़कर नियमित रूप से ट्रैक किया जा सकता है. कीमत 3500 से शुरू.

स्मार्ट स्पीकर

मां को आप स्मार्ट स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्स्मिलता है. ऐसे में आपकी मां वॉयस कमांड देकर स्पीकर से कोई जानकारी पा सकती हैं या गाने अथवा न्यूज चलाने के लिए कह सकती हैं. इसमें म्यूजिक, मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, डेली ऑर्गनाइजर जैसे फीचर्स मिलते हैं. कीमत 3200 से शुरू.

वैक्यूम क्लीनर, वाटर प्यूरीफायर, वीडियो डोर फोन

घर की सफाई अपने आप में एक बड़ा काम होता है. वैक्यूम क्लीनर से झाड़ू के मुकाबले सफाई थोड़ी आसान हो जाती है. इसके अलावा, कई रोबो क्लीनर भी हैं जो आराम से बेड और दराजों के नीचे से सफाई करने में सक्षम हैं. गांव हो या शहर, आजकल साफ पानी की किल्लत सभी जगह है. ऐसे में आप अपनी मां के लिए घर पर कोई वाटर प्यूरीफायर या आरओ भी इंस्टॉल करा सकते हैं. आप मां और उनके घर की सुरक्षा के लिए घर पर वीडियो डोर फोन भी लगवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version