Mother’s Day Google Doodle: मदर्स डे पर गूगल का डूडल ममता के नाम, तस्वीरों में छिपा मां-बच्चे का प्यारा रिश्ता

Mothers Day 2023 Google Doodle Today - आज, 14 मई 2023 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर गूगल ने दुनियाभर की माताओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए याद किया है.

By Rajeev Kumar | May 14, 2023 6:43 PM

Mother’s Day 2023 Google Doodle : सर्च इंजन गूगल ने अपने जाने-पहचाने अंदाज में एक बार फिर डूडल बनाकर मदर्स डे की बधाई दी है. आज, 14 मई 2023 को मदर्स डे मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर गूगल ने दुनियाभर की माताओं को उनके त्याग और समर्पण के लिए याद किया है. आपको बता दें कि हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. मदर्ड डे को स्पेशल बनाने के लिए कोई मां के लिए गिफ्ट खरीदता है, तो कोई सरप्राइज प्लान करता है. वहीं, कुछ लोग प्यार और इमोशन से भरे खास मैसेज और संदेश के जरिये मां को मदर्स डे विश करते हैं. ऐसे ही सर्च इंजन गूगल विशेष अवसर पर डूडल बनाता है. डूडल बनाकर गूगल ने अपने अंदाज में मदर्स डे की बधाई दी है. गूगल डूडल में मां के प्रति प्रेम, स्नेह एवं सम्मान की भावना झलक रही है.

Happy Mother’s Day 2023 – मदर्स डे गूगल डूडल

मां का प्यार इस दुनिया में अनमोल है. मां की ममता का पलड़ा हमेशा और हर चीज से भारी रहेगा. चाहे इंसान हो या पशु-पक्षी, अपने बच्चे को पालने के लिए मां अपने हर आराम का त्याग करती है. अपने बच्चे को जिंदा रखने से लेकर अकेले जिंदगी जीना सिखाने तक माएं भी कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. शेर की मां उन्हें पैदा होते ही शिकार करना, अकेले अपने बल पर जीना सिखाती है. वहीं, चिड़ियों की माएं उन्हें ऊंचाई पर ले जाकर फेंकती हैं, ताकि उनका बच्चा उड़ना सीख सके. अलग-अलग तस्वीरों के जरिये मां के इसी प्यार, स्नेह और समझदारी के सम्मान में गूगल ने खास डूडल शेयर किया है.

Also Read: Happy Mother’s Day: जहां में जिसके प्यार का अंत नहीं, उसे मां कहते हैं… मदर्स डे पर लगाएं ये Whatsapp Status
Mother’s Day History

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत?

मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी. माना जाता है कि एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं. जब एना की मां की निधन हुआ, तो उन्होंने उनके सम्मान में स्मारक बनवाया और मदर्स डे की शुरुआत की. उन दिनों इस खास दिन को मदरिंग संडे कहा जाता था. एना के इस कदम के बाद अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने औपचारिक तौर पर 9 मई 1914 में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की. इस खास दिन के लिए अमेरिकी संसद में कानून पास किया गया और इसके बाद से मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाने लगा.

Mother’s Day Significance

मदर्स डे का महत्व

बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन मां के लिए हमेशा छोटे ही रहते हैं. मदर्स डे के मौके पर दुनियाभर की माताओं को उनके बलिदान और त्याग के लिए याद किया जाता है. यह दिन उन मांओं को समर्पित है, जिन्होंने बिना किसी शर्त अपने बच्चों को बेपनाह प्यार दिया है. अलग-अलग देश अलग-अलग तारीखों पर मदर्स डे मनाते हैं. ब्रिटेन के नागरिक मार्च के चौथे रविवार को मदर्स डे मनाते हैं, जो क्रिश्चियन मदरिंग संडे पर मदर चर्च की याद में मनाया जाता है. हमें इस दुनिया में लानेवाली मां के नाम यूं तो हर दिन समर्पित होता है, लेकिन मदर्स डे वह मौका होता है जब ममता, प्यार और बलिदान के लिए मां को स्पेशल फील कराते हैं और इससे एक अलग ही तरह की खुशी होती है.

Also Read: Mothers Day Gift: मदर्स डे पर मां को दें प्यार भरा तोहफा, ये गैजेट्स हैं बेस्ट ऑप्शन्स

Next Article

Exit mobile version