Motorola के इस स्मार्टफोन की डिटेल्स लॉन्च से पहले हुई लीक, जानें क्या है खास?

Moto E22s सोमवार को भारत में लॉन्च होने वाला है. यह एक एंट्री लेवल बजट सेगमेंट का स्मार्टफोन होगा. मोटो के इस नये स्मार्टफोन में आपको MediaTek Helio G37 चिपसेट के साथ 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिल जाएगा.

By Vyshnav Chandran | October 16, 2022 6:40 AM

Moto E22s Launch Date and Specs Revealed: मोटो आने वाली 17 तारीख को भारत में अपने नये एंट्री बजट सेगंनेट स्मार्टफोन E22s स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने यूरोप में पहले ही लॉन्च कर दिया है. बता दें इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आ चुकी है. ये स्मार्टफोन उन बायर्स को टारगेट करती है जिन्हे अपने स्मार्टफोन पर बेसिक टास्क परफॉर्म करने हैं या फिर ज्यादातर रोजमर्रा के ही काम करने हैं. तो अगर आप एक ऐसे ही यूजर हैं तो Moto के इस नये स्मार्टफोन को चेकआउट कर सकते हैं. चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से.

Moto E22s Specifications 

लीक्ड इनफार्मेशन की मानें तो इस नये स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जा सकती है. यह डिस्प्ले 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. इसके फ्रंट कैमरे के लिए कंपनी ने फ्रंट में सेंटर पंच होल दिया है. पॉवरफुल परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 चिपसेट दिया है. यह एक अच्छा चिपसेट है. Moto का यह नया स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. लेकिन, आप इसे microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं. Moto E22s के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 16MP का और डेप्थ सेंसर 2ंMP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. यह स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा और 10W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.

Also Read: Galaxy F23 VS Galaxy M33: सैमसंग का कौन-सा 5G स्मार्टफोन है बेस्ट? खुद देखें अंतर
Moto E22s Price 

फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. लेकिन, अंदाजा लगाया जाए तो भारत में इसकी कीमत करीबन 13,000 रुपये के करीब हो सकती है. 17 अक्टूबर 2022 दोपहर 12 बजे इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा और Flipkart पर इसकी ऑनलाइन सेल शुरू की जाएगा. इस स्मार्टफोन में आपको आर्कटिक ब्लू और ईको ब्लैक जैसे कलर ऑप्शंस मिल जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version